छह क्या, 20 माह में भी जदयू बिहार में सुशासन नहीं ला पायेगा: नंद किशोर
पटना. विधानसभा प्रतिपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव ने कहा कि जदयू सरकार छह क्या, 20 माह में भी बिहार में सुशासन नहीं ला पायेगी. भाजपा से गंठबंधन तोड़ने के बाद विकास की रफ्तार बिहार में तेजी से घटी है. कानून-व्यवस्था बेकाबू हुई है. मुजफ्फरपुर में लोगों को जिंदा जला दिया गया, अब मधुबनी में कमरा […]
पटना. विधानसभा प्रतिपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव ने कहा कि जदयू सरकार छह क्या, 20 माह में भी बिहार में सुशासन नहीं ला पायेगी. भाजपा से गंठबंधन तोड़ने के बाद विकास की रफ्तार बिहार में तेजी से घटी है. कानून-व्यवस्था बेकाबू हुई है. मुजफ्फरपुर में लोगों को जिंदा जला दिया गया, अब मधुबनी में कमरा बंद कर दो लोगों को जिंदा जलाने का मामला सामने आया है. दिन-दहाड़े हत्या, बैंक-डकैती, व्यवसायी से लूट-पाट, अपहरण और रेप जैसी घटनाएं हो रही हैं. क्या जदयू सरकार इसी को सुशासन मानती है? जनता ने तो इस दिन के लिए अपना जनादेश नहीं दिया था. उन्होंने कहा है कि जदयू सरकार को यह समझना होगा कि केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ दुष्प्रचार करने से बिहार में न तो सुशासन आयेगा, न विक ास होगा. सच तो यह है कि जदयू सरकार के पास सत्ता की जिम्मेवारियों को जमीन पर उतारने का कोई रोड-मैप है ही नहीं. जदयू सरकार संकीर्ण सोच से बाहर निकले और बिहार के विकास के लिए केंद्र सरकार के साथ कदम-से-कदम मिला कर चले.