कंपनी के कर्मी से चार लाख लूटे
हाजीपुर में नगर थाने के ठीक पीछे अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम संवाददाता, हाजीपुरनगर थाना क्षेत्र की बुद्धा कॉलोनी के पास कौनहारा रोड पर मंगलवार की सुबह आठ बजे एसकेएस फाइनांस लिमिटेड के फील्ड ऑफिसर से अपराधियों ने चार लाख रुपये लूट लिये. घटना को उस वक्त अंजाम दिया गया, जब कंपनी के कर्मी […]
हाजीपुर में नगर थाने के ठीक पीछे अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम संवाददाता, हाजीपुरनगर थाना क्षेत्र की बुद्धा कॉलोनी के पास कौनहारा रोड पर मंगलवार की सुबह आठ बजे एसकेएस फाइनांस लिमिटेड के फील्ड ऑफिसर से अपराधियों ने चार लाख रुपये लूट लिये. घटना को उस वक्त अंजाम दिया गया, जब कंपनी के कर्मी सदर इलाके के ग्राहकों को लोन देने के लिए रुपये लेकर जा रहे थे. कर्मी के बयान पर नगर थानाध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद ने मामला दर्ज कर लिया है. वहीं, लूटकांड में शामिल अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है. नालंदा जिले के हिलसा निवासी फील्ड ऑफिसर शिशुपाल ने पुलिस को बताया कि वह अपने कार्यालय से चार लाख रुपये लेकर हाजीपुर सदर थाने के इसमाइलपुर एवं मनुआ गांवों के ग्राहकों के बीच लोन बांटने जा रहा था. नगर थाना क्षेत्र स्थित गर्ल्स हाइस्कूल के समीप पीछे से एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने शिशुपाल को घेर लिया और हथियार के बल पर उसकी बाइक की डिक्की में रखे चार लाख रुपये छीन लिये.