बस पलटी, डेढ़ दर्जन पर्यटक घायल

गोपालगंज. बिहार के प्रमुख शक्ति पीठ थावे मंदिर में दर्शन के बाद लछवार मंदिर में पूजा कर लौटने के दौरान पर्यटकों से भरी बस गोपालगंज शहर के अरार चौक के समीप पलट गयी. इस हादसे में डेढ़ दर्जन पर्यटक घायल हो गये. घायलों को तत्काल सदर अस्पताल पहुंचाया गया. अस्पताल में पीडि़तों की चीख-पुकार से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 3, 2015 10:04 PM

गोपालगंज. बिहार के प्रमुख शक्ति पीठ थावे मंदिर में दर्शन के बाद लछवार मंदिर में पूजा कर लौटने के दौरान पर्यटकों से भरी बस गोपालगंज शहर के अरार चौक के समीप पलट गयी. इस हादसे में डेढ़ दर्जन पर्यटक घायल हो गये. घायलों को तत्काल सदर अस्पताल पहुंचाया गया. अस्पताल में पीडि़तों की चीख-पुकार से पूरा माहौल गमगीन हो गया. डॉक्टरों की हड़ताल के कारण मौके पर मौजूद स्वास्थ्यकर्मियों ने इनका इलाज शुरू किया. घायलों में चार की हालत काफी गंभीर बतायी जा रही है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सीतामढ़ी जिले के सोनवर्षा इलाके से पर्यटकों को थावे लेकर पहुंची बस मंगलवार की शाम लौट रही थी, तभी यह घटना शहर के अरार चौक पर हुई.

Next Article

Exit mobile version