नौबतपुर की खबर सं / पेज 7

पांच हजार लीटर महुआ शराब नष्ट कीनौबतपुर . होली के त्योहार को देखते हुए सतर्क पुलिस और उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने नौबतपुर के अलग-अलग स्थानों पर छापा मार कर काफी मात्रा में महुआ शराब नष्ट किया गया व भारी मात्रा में शराब बनाने की सामग्री बरामद की. पुलिस ने नौबतपुर मुसहरी व बड़ी टेंगरैला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 3, 2015 10:04 PM

पांच हजार लीटर महुआ शराब नष्ट कीनौबतपुर . होली के त्योहार को देखते हुए सतर्क पुलिस और उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने नौबतपुर के अलग-अलग स्थानों पर छापा मार कर काफी मात्रा में महुआ शराब नष्ट किया गया व भारी मात्रा में शराब बनाने की सामग्री बरामद की. पुलिस ने नौबतपुर मुसहरी व बड़ी टेंगरैला मुसहरी में छापा मार कर लगभग पांच हजार लीटर महुआ शराब नष्ट किया गया व लगभग 500 किलोग्राम जावा महुआ बरामद किया. इस मौके से किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी. इस अभियान का नेतृत्व स्थानीय पुलिस के थाना प्रभारी विनोद कुमार ने किया. बम फटने से तीन बच्चे घायल / फोटोघटना पुनपुन बांध के पासनौबतपुर . थाना क्षेत्र के शेखपुरा गांव स्थित पुनपुन बांध के पास मंगलवार को बम फटने से तीन बच्चे घायल हो गये, जिन्हें इलाज के लिए परिजनों ने निजी अस्पताल में ले गये. जानकारी के अनुसार तीनों पिपरा थाना के पुरईिनया गांव के रहनेवाले हैं. घायल बालकों की पहचान राजेश केवट का पुत्र राहुल कुमार, कल्लूराम के पुत्र संटू कुमार तथा बिट्टू कुमार के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार तीनों इस रास्ते से जा रहे थे कि रास्ते में एक बैर का पेड़ देख कर तीनों बैर तोड़ने लगे. इसी दौरान पेड़ के नीचे रखे बम फट गया, जिससे तीनों घायल हो गये. घटना की सूचना मिलते ही एसआइ धनंजय कुमार तथा एएसआइ रामचंद्र यादव के नेतृत्व में पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. इस घटना की सूचना पाकर बम निरोधक दस्ते के नेतृत्वकर्ता शैलेंद्र कुमार ने घटनास्थल की जांच की जिसमें किसी और बम के पाये जाने की सूचना नहीं मिली.

Next Article

Exit mobile version