एलआइसी ने लांच की दो नयी पॉलिसी-विज्ञापन
पटना. भारतीय जीवन बीमा निगम चार मार्च से दो नयी पॉलिसियां जीवन सुगम व न्यू चिल्ड्रेन मनी बैक योजना की शुरुआत करेगा. जीवन सुगम (तालिका संख्या 831) को 90 दिन की सीमित अवधि के लिए शुरू किया गया है. यह एकल प्रीमियम योजना है. इसमें परिपक्वता बीमा राशि चुनने का विकल्प है. यह योजना छह […]
पटना. भारतीय जीवन बीमा निगम चार मार्च से दो नयी पॉलिसियां जीवन सुगम व न्यू चिल्ड्रेन मनी बैक योजना की शुरुआत करेगा. जीवन सुगम (तालिका संख्या 831) को 90 दिन की सीमित अवधि के लिए शुरू किया गया है. यह एकल प्रीमियम योजना है. इसमें परिपक्वता बीमा राशि चुनने का विकल्प है. यह योजना छह वर्ष से 50 वर्ष तक का कोई व्यक्ति ले सकता है. पॉलिसी अवधि 12 वर्ष है. न्यूनतम परिपक्वता बीमा राशि 75,000 रुपये है. वहीं न्यू चिल्ड्रेन मनी बैक (तालिका संख्या 832) योजना बच्चों की वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए रेगुलर प्रीमियम की पॉलिसी है. यह योजना जीरो से 12 वर्ष के बच्चों के लिए उपलब्ध है. इसकी अवधि 25 वर्ष है. न्यूनतम बीमा राशि एक लाख रुपये है. दोनों पॉलिसियों में बचत व सुरक्षा का बेहतर समावेश है.