गीत व गजल से मंत्रमुग्ध हुए श्रोता-विज्ञापन
फोटोपटना. भारतीय रिजर्व बैंक ने होली को लेकर आरबीआइ सभागार में हास्य कवि गोष्ठी का आयोजन किया. उद्घाटन आरबीआइ के क्षेत्रीय निदेशक (बिहार-झारखंड) मनोज कुमार वर्मा ने किया. कवि व शायरों में चोंच गयाबी,आबिद नकवी, नाशाद औरंगाबादी, असर फरीदी, विजय गुंजन, नसीम मुजफ्फरपुरी, तहसीन रोजी, स्वयंप्रभा, आरती कुमार, आरपी घायल, कुमार परिमलेंदु सिन्हा ने गीतों […]
फोटोपटना. भारतीय रिजर्व बैंक ने होली को लेकर आरबीआइ सभागार में हास्य कवि गोष्ठी का आयोजन किया. उद्घाटन आरबीआइ के क्षेत्रीय निदेशक (बिहार-झारखंड) मनोज कुमार वर्मा ने किया. कवि व शायरों में चोंच गयाबी,आबिद नकवी, नाशाद औरंगाबादी, असर फरीदी, विजय गुंजन, नसीम मुजफ्फरपुरी, तहसीन रोजी, स्वयंप्रभा, आरती कुमार, आरपी घायल, कुमार परिमलेंदु सिन्हा ने गीतों और गजलों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. कवि गोष्ठी में स्वरूप सिंह,जेपी तिर्की, स्मिता, चंद्रमणि कुमार, आरके हांसदा, श्रीप्रकाश मिश्र, पीपी मुखर्जी, राहुल सिन्हा, अमरेश रंजन, रविशंकर प्रसाद, प्रशांत दयाल व प्रबंधक प्रवीण कुमार उपस्थित थे.