स्वाइन फ्लू: बचाव अभियान पर फोकस करने का निर्देश
-समाहरणालय सभागार में जिला सर्वर्ेक्षण कमेटी की बैठक संवाददाता, पटना स्वाइन फ्लू के मरीजों की बढ़ती तादाद से चिंतित जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अब बचाव अभियान पर फोकस का निर्णय लिया है. इसके तहत अब सार्वजनिक जगहों पर ज्यादा से ज्यादा जागरूकता अभियान चलाया जायेगा और कैंप लगा कर लोगों का […]
-समाहरणालय सभागार में जिला सर्वर्ेक्षण कमेटी की बैठक संवाददाता, पटना स्वाइन फ्लू के मरीजों की बढ़ती तादाद से चिंतित जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अब बचाव अभियान पर फोकस का निर्णय लिया है. इसके तहत अब सार्वजनिक जगहों पर ज्यादा से ज्यादा जागरूकता अभियान चलाया जायेगा और कैंप लगा कर लोगों का प्रिवेंटिव इलाज सुनिश्चित किया जायेगा. बीमारी की गंभीरता को देखते हुए जिला स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष सह डीएम अभय सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में जिला सर्वर्ेक्षण कमेटी की बैठक हुई. स्वाइन फ्लू से ग्रसित मरीजों के बारे में और बीमारी से रोकथाम के लिए निरोधात्मक कार्यों पर सिविल सर्जन द्वारा प्रकाश डाला गया और बताया गया कि जिले में पर्याप्त मात्रा में दवा उपलब्ध है. वैक्सीन राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा जल्द ही उपलब्ध करा दी जायेगी. डीएम ने स्वास्थ्य विभाग को कई निर्देश दिये.