सीतामढ़ी: नेपाल के जंगल से भटक कर आये एक हाथी ने मंगलवार को सीतामढ़ी के तीन प्रखंडों परिहार, बाजपट्टी व सुरसंड के आधा दर्जन से अधिक गांवों में जम कर उत्पात मचाया. बाजपट्टी थाने के जीप चालक (गृहरक्षक) हुलास राय एवं परिहार थाने के सिसवा गांव निवासी मो निजामुद्दीन को कुचल कर मार डाला.
हुलास राय बथनाहा थाने के पंथपाकड़ गांव का था. वहीं, हाथी के हमले में सुरसंड थाने के मरुकी गांव निवासी शंकर यादव की पत्नी ललिता देवी एवं पुत्री रीना समेत छह लोग जख्मी हो गये. गंभीर रू प से जख्मी बारा इंदरवा (परिहार) गांव निवासी भोला राय को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. बाकी का इलाज निजी क्लिनिक में चल रहा है.
बैंड-बाजे के साथ आग जलाने का निर्देश
बेकाबू हाथी बाजपट्टी थाने के आलमनगर गांव स्थित एक गóो के खेत में बैठा था. हाथी को काबू में करने के लिए जिला स्तर से बैंड पार्टी के साथ ही आग जलाने का निर्देश भी दिया गया है. हालांकि, मुजफ्फरपुर के वन विभाग के अधिकारी दल-बल के साथ पहुंच चुके हैं. ग्रामीणों को भीड़ नियंत्रित करने में पुलिस के पसीने छूट रहे हैं. जंगल से हाथी गांव में आया और मंगलवार की सुबह से ही उत्पात मचाना शुरू कर दिया है. फसलों को भी नुकसान हुआ है.
जिला प्रशासन व वन विभाग परेशान
जंगली हाथी के उत्पात की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन, पुलिस एवं वन विभाग के अधिकारियों के कान खड़े हो गये. आनन-फानन में डीएम ने पुपरी के एसडीओ एवं डीएसपी के साथ आसपास के थानों को अलर्ट कर दिया. डीएम ने कहा कि हाथी के काबू के पहले जान-माल की सुरक्षा के इंतजाम किये जायें.