14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन रजिस्ट्री कराने में पुरुषों से आगे महिलाएं

पटना: संविधान व कानून ने हर क्षेत्र में महिलाओं को बराबरी का स्थान दिलाया है. स्त्रियों ने हर क्षेत्र में अपनी क्षमता व कठिन संघर्ष से सफलता हासिल की है. जिला निबंधन कार्यालय का आंकड़ा महिला सशक्तीकरण की कहानी बयां कर रहा है,जहां महिलाएं रजिस्ट्री में पुरुषों से आगे चल रही हैं. रजिस्ट्री का आंकड़ा […]

पटना: संविधान व कानून ने हर क्षेत्र में महिलाओं को बराबरी का स्थान दिलाया है. स्त्रियों ने हर क्षेत्र में अपनी क्षमता व कठिन संघर्ष से सफलता हासिल की है. जिला निबंधन कार्यालय का आंकड़ा महिला सशक्तीकरण की कहानी बयां कर रहा है,जहां महिलाएं रजिस्ट्री में पुरुषों से आगे चल रही हैं.
रजिस्ट्री का आंकड़ा
2013 में 27164 दस्तावेजों की रजिस्ट्री हुई. पुरुषों की तुलना में 1594 महिलाओं ने ज्यादा जमीन की रजिस्ट्री करायी. इनमें पुरुषों की संख्या 12785 व महिलाओं की संख्या 14379 थी. 2014 में 12824 दस्तावेजों की रजिस्ट्री हुई. पुरुषों ने जहां 5636, तो महिलाओं ने 7188 रजिस्ट्री करायी. दान की गयी जमीन में महिलाएं अभी पीछे हैं.
स्टांप शुल्क में छूट नहीं
अन्य राज्यों में महिलाओं के नाम जमीन रजिस्ट्री कराने पर स्टांप शुल्क में दो से तीन प्रतिशत की छूट दी जाती हैं. इनमें दिल्ली,पंजाब,हरियाणा,मध्य प्रदेश व उत्तर प्रदेश शामिल हैं. महिलाओं के नाम रजिस्ट्री कराने में सामाजिक सोच का बहुत बड़ा योगदान है.
स्टांप शुल्क में छूट नहीं
अन्य राज्यों में महिलाओं के नाम जमीन रजिस्ट्री कराने पर स्टांप शुल्क में दो से तीन प्रतिशत की छूट दी जाती हैं. इनमें दिल्ली,पंजाब,हरियाणा,मध्य प्रदेश व उत्तर प्रदेश शामिल हैं. महिलाओं के नाम रजिस्ट्री कराने में सामाजिक सोच का बहुत बड़ा योगदान है.
जमीन की रजिस्ट्री कराने में किसी प्रकार की छूट की व्यवस्था नहीं है. अन्य राज्यों के तर्ज पर छूट मिलने पर रजिस्ट्री कराने में महिलाएं आगे आ सकेंगी.
प्रशांत कुमार सिंह,जिला अवर निबंधक, पटना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें