कुत्ता काटे, तो मत जाइए सरकारी अस्पताल
पटना: अगर किसी को कुत्ता काटे,तो वह पटना जिला के किसी सरकारी अस्पताल में वैक्सीन के लिए नहीं जाये. इन अस्पतालों में एंटी रेबिज का टीका खत्म हो गया है. वैक्सीन खत्म होने कारण लोगों को निजी दुकानों से खरीदना पड़ रहा है, जबकि सरकार की ओर से मुफ्त दी जाती है. पीएमसीएच उपाधीक्षक डॉ […]
पटना: अगर किसी को कुत्ता काटे,तो वह पटना जिला के किसी सरकारी अस्पताल में वैक्सीन के लिए नहीं जाये. इन अस्पतालों में एंटी रेबिज का टीका खत्म हो गया है. वैक्सीन खत्म होने कारण लोगों को निजी दुकानों से खरीदना पड़ रहा है, जबकि सरकार की ओर से मुफ्त दी जाती है.
पीएमसीएच उपाधीक्षक डॉ सुधांशु सिंह ने बताया कि वैक्सीन तीन दिनों से नहीं है और इस कारण से मरीजों को परेशानी हो रही है. बुधवार तक वैक्सीन आ जायेगा. पटना सिविल सजर्न डॉ केके मिश्र ने कहा कि वैक्सीन नहीं है. इसको लेकर निगम को पत्र भेज दिया गया है और उम्मीद है कि बहुत जल्द वैक्सीन अस्पताल में आ जायेगा.