फर्जी पहचान व एनएससी पर लिया लोन, दो साल बाद धराया
पटना: फर्जी नाम और पहचान बताने के साथ-साथ फर्जी कागजात देकर सुनील कुमार राय ने ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स के पटना सिटी शाखा से तीन बार में करीब 73 लाख रुपये लोन ले लिया था. 2013 में सुनील ने लोन लेने के बाद फरार हो गया था. बैंक में किस्त नहीं जमा होने पर बैंक […]
By Prabhat Khabar Digital Desk |
March 4, 2015 7:06 AM
पटना: फर्जी नाम और पहचान बताने के साथ-साथ फर्जी कागजात देकर सुनील कुमार राय ने ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स के पटना सिटी शाखा से तीन बार में करीब 73 लाख रुपये लोन ले लिया था. 2013 में सुनील ने लोन लेने के बाद फरार हो गया था. बैंक में किस्त नहीं जमा होने पर बैंक वालों ने छानबीन की, तो पता चला कि लोन लेने के लिए जिस एनएससी (राष्ट्रीय बचत योजना) का उपयोग किया गया था, वह फर्जी है.
तब बैंक के उपमहाप्रबंधक ने पुलिस में मामला दर्ज कराया. यह मामला आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) के पास आया. इसके बाद छानबीन का सिलसिला शुरू हुआ. पता चला कि सुनील कुमार राय नाम का कोई व्यक्ति संबंधित पते पर रहता ही नहीं है. इस नाम का कोई व्यक्ति है ही नहीं.
तब इओयू ने फर्जी सुनील के बैंक में गारंटर बनने वाले को पकड़ा चाहा, पता चला वह भी फर्जी है. इसके बाद उसके गारंटर को पकड़ने की जद्दोजहद शुरू हुई. इओयू को इस दौरान एक मोबाइल मिला, जिसे सर्विलांस पर कई महीनों तक रखा गया. तब जाकर पुख्ता सुराग हाथ लगा और इस गिरोह के तीन शातिरों को इओयू ने धर-दबोचा. इसमें धर्मेन्द्र साव, नरेश रवानी और निलेश कुमार सिंह ऊर्फ छोटू सिंह शामिल हैं. तीनों धनबाद के रहने वाले हैं. इन्हें गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया गया है.
जानकारी इओयू के आइजी जितेन्द्र सिंह गंगवार ने दी. उन्होंने बताया कि इनसे पूछताछ में कई अहम बातें सामने आयी है. फर्जी एलआइसी का बांड, एनएससी, वोटर आइडी व पैन कार्ड ड्रायविंग लाइसेंस समेत अन्य कागजात बनाने वालों के जरूरी सुराग मिले हैं. इनकी गिरफ्तारी भी जल्द कर ली जायेगी. इस गिरोह ने बिहार और झारखंड के कई बैंकों से करीब तीन करोड़ रुपये का अवैध लोन इसी तरह हासिल किया है. इसकी गहन छानबीन अभी चल रही है. जल्द ही फर्जी सुनील कुमार राय नामक शख्स की भी गिरफ्तारी कर ली जायेगी. उन्होंने कहा कि जिन तीन शातिरों को पकड़ा गया है,उन पर धनबाद में कई मामले पहले से ही दर्ज हैं, जिसमें आर्म्स एक्ट व फर्जी करेंसी समेत अन्य कई शामिल हैं.
कैंप कोर्ट में मंगलवार को 166 ने भरा बांड
पटना सदर क्षेत्र में चार सार्वजनिक जगहों पर कैंप कोर्ट का आयोजन किया गया. सदर एसडीओ अमित कुमार की अध्यक्षता में आयोजित कैंप कोर्ट में 166 लोगों ने बांड भरा. पाटलिपुत्र, राजीव नगर और दीघा थाना क्षेत्र के निवासियों के लिए पाटलिपुत्र को-ऑपरेटिव ऑफिस परिसर, पीरबहोर और कदमकुआं थाना के लोगों के लिए फकीर बाड़ा ट्रेनिंग कॉलेज परिसर, शास्त्री नगर,हवाई अड्डा और एसके पुरी थाना क्षेत्र के लिए मापतौल कार्यालय परिसर और कोतवाली तथा बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र के बुद्धा कॉलोनी परिसर में कैंप कोर्ट का आयोजन किया गया.