29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वाइन फ्लू: कहर बरकरार,सुविधाएं नदारद, 20 और नये मरीज मिले वैक्सीन भी नहीं आया, दवा भी कम

पटना सिटी/पटना: सूबे में स्वाइन फ्लू का कहर बढ़ता जा रहा है. मंगलवार को राजेंद्र स्मारक चिकित्सा विज्ञान अनुसंधान संस्थान में 66 लोगों का सैंपल लिया गया. 20 मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. मरीज पूर्णिया के रुपौली, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, वैशाली व किशनगंज के हैं. दूसरी ओर अभी तक स्वास्थ्य विभाग की ओर से […]

पटना सिटी/पटना: सूबे में स्वाइन फ्लू का कहर बढ़ता जा रहा है. मंगलवार को राजेंद्र स्मारक चिकित्सा विज्ञान अनुसंधान संस्थान में 66 लोगों का सैंपल लिया गया. 20 मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. मरीज पूर्णिया के रुपौली, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, वैशाली व किशनगंज के हैं. दूसरी ओर अभी तक स्वास्थ्य विभाग की ओर से वैक्सीन नहीं आया है. इस कारण चिकित्सक भी सहमे हुए हैं. पटना में टैमी फ्लू के 300 टैबलेट ही अस्पतालों को दिये गये.
शहर की स्थिति
अगमकुआं पहाड़ी पटना में एक, कंकड़बाग के दो, जक्कनपुर के दो, राजेंद्रनगर में दो, छोटी पटनदेवी, आइडीएच कॉलोनी अगमकुआं में एक, मच्छरहट्टा गली में एक, बेली रोड में दो, गुलजारबाग में एक, नून के चौराहा में दो मरीज हैं. जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव है.
पीएमसीएच में एक और संक्रामक अस्पताल में दो संदिग्ध भरती
पीएमसीएच में मंगलवार को एक महिला को संदिग्ध मानते हुए भरती किया गया. मरीज का सैंपल आरएमआरआइ को भेज दिया गया है. स्वाइन फ्लू में भरती महिला की मॉनीटरिंग के लिए चिकित्सक लगाये गये हैं. दूसरी ओर मंगलवार को अगमकुआं के संक्रामक रोग अस्पताल में स्वाइन फ्लू से पीड़ित दो मरीजों को भरती किया गया है. इस तरह अस्पताल में बीमारी से पीड़ित मरीजों की संख्या 11 हो गयी है जबकि दो संदेहास्पद मरीज का भी उपचार चल रहा है. वहीं स्वाइन फ्लू का इलाज करा रहे एक मरीज को छुट्टी दी गयी है.
स्वाइन फ्लू से एक भी मरीज की मौत नहीं होगी. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग को एलर्ट कर दिया गया है. मेडिकल कॉलेजों में मरीजों के लिए पूरी व्यवस्था है. मुख्यमंत्री स्तर पर भी स्वाइन फ्लू की समीक्षा हो रही है. गुरुवार को सीएम स्वाइन फ्लू को लेकर बैठक कर सकते हैं, जिसमें सभी चिकित्सा प्रभारी और सिविल सर्जन मौजूद रहेंगे.
रामधनी सिंह ,स्वास्थ्य मंत्री
अस्पताल में फिलहाल स्वाइन फ्लू से
पीड़ित 11 मरीजों का उपचार चल रहा है. मंगलवार को दो संदिग्ध मरीजों को भरती कराया गया है.
डॉ अखिलेश कुमार, उपाधीक्षक
संक्रामक अस्पताल
मंगलवार को 66 मरीजों की जांच हुई. 20 रिपोर्ट पॉजिटिव मिली. संस्थान में अब तक 241 मरीजों की जांच हो चुकी है. जिनमें 57 मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव है. सैंपल बिहार के मेडिकल कॉलेजों से भेजे जा रहे हैं. पॉजिटिव रिपोर्ट में अधिकतर पटना जिला के हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से अभी तक वैक्सीन नहीं आया है.
डॉ प्रदीप दास, निदेशक, आरएमआरआइ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें