होली: नहीं मिल रहा पेयजल, तो फोन पर करें शिकायत

संवाददाता, पटनानगर निगम क्षेत्र में रहनेवाले लोगों को होली त्योहार के दौरान पर्याप्त पानी मिले और मुहल्ला साफ रहे, इसको लेकर कार्यपालक पदाधिकारियों से लेकर सफाई पर्यवेक्षकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है. इसके बावजूद शहरवासियों को अगर सप्लाइ पानी नहीं मिल रहा है या मुहल्ले में कचरे का उठाव नहीं हुआ हो, तो तत्काल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 4, 2015 8:04 PM

संवाददाता, पटनानगर निगम क्षेत्र में रहनेवाले लोगों को होली त्योहार के दौरान पर्याप्त पानी मिले और मुहल्ला साफ रहे, इसको लेकर कार्यपालक पदाधिकारियों से लेकर सफाई पर्यवेक्षकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है. इसके बावजूद शहरवासियों को अगर सप्लाइ पानी नहीं मिल रहा है या मुहल्ले में कचरे का उठाव नहीं हुआ हो, तो तत्काल निगम के नियंत्रण कक्ष में फोन कर शिकायत करें. शिकायत मिलने के दो घंटों बाद निष्पादन सुनिश्चित करना है. निगम प्रशासन ने होली को लेकर 24 घंटे नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है, जिस पर आम लोगों की शिकायत दर्ज किया जायेगा. इसको लेकर नियंत्रण कक्ष में तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों की सूची भी जारी कर दी गयी है. सफाई का किया गया पुख्ता इंतजाम : नगर आयुक्त शीर्षत कपिल अशोक ने कार्यपालक पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि होली को लेकर दो दिनों की छुट्टी है, लेकिन शहर से नियमित कचरे का उठाव सुनिश्चित कराये. सफाईकर्मियों का रोस्टर तैयार कर लें और रोस्टर के अनुरूप अपने-अपने वार्ड से नियमित कचरा उठाव कराये और इओ स्तर पर निगरानी सुनिश्चित करें. नगर आयुक्त ने आम लोगों को आवहन करते हुए कहा है कि पीने के पानी और सफाई से संबंधित शिकायत है, तो नियंत्रण कक्ष में शिकायत दर्ज कराये. शिकायत दर्ज होने के तत्काल बाद समस्या का निष्पादन किया जायेगा. नियंत्रण कक्ष का नंबर 0612- 3261372, 3261372, 2911135नगर आयुक्त का नंबर 9470488578

Next Article

Exit mobile version