आइजीआइएमएस : डॉक्टर व मरीज के परिजन भिड़े, हाथापाई
पटना. शेखपुरा स्थित आइजीआइएमएस के रेडियोलॉजी विभाग में डॉक्टर व मरीज के परिजन आपस में भिड़ गये. इस दौरान हाथापाई भी हुई. युवक ने डॉक्टर का कॉलर भी पकड़ लिया था. घटना के बाद अस्पताल प्रशासन व कर्मियों ने युवक को पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया. अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट एसके […]
पटना. शेखपुरा स्थित आइजीआइएमएस के रेडियोलॉजी विभाग में डॉक्टर व मरीज के परिजन आपस में भिड़ गये. इस दौरान हाथापाई भी हुई. युवक ने डॉक्टर का कॉलर भी पकड़ लिया था. घटना के बाद अस्पताल प्रशासन व कर्मियों ने युवक को पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया. अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट एसके शाही ने शास्त्रीनगर थाने में लिखित शिकायत की है. बताया जाता है कि उक्त युवक अपने एक मरीज का अल्ट्रासाउंड कराने के लिए आइजीआइएमएस में आया था. लेकिन, अल्ट्रासाउंड में काफी देरी हुई, तो वह अंदर गया. इस बात को लेकर डॉक्टर और युवक में विवाद हो गया. शास्त्रीनगर थानाध्यक्ष रमेश प्रसाद सिंह ने लिखित शिकायत मिलने की पुष्टि की. मेडिकल सुपरिटेंडेंट श्री शाही ने बताया कि मरीज का नंबर दो बजे दिन का था. लेकिन, वह सुबह में ही अल्ट्रासाउंड कराने की जिद पर अड़ा था. इस बात को लेकर उसने डॉक्टर का कॉलर पकड़ लिया था.