profilePicture

होली: बिजली की गड़बड़ी दूर करेंगे गैंग

संवाददाता,पटनापेसू क्षेत्र में निर्बाध बिजली आपूर्ति होगी. इसके लिए गैंग काम करेंगे. पेसू प्रशासन ने इसकी तैयारी कर ली है. हालांकि,पेसू अभियंता व फिल्ड कर्मियों की एक दिन होली की छुट्टी है. छुट्टी में जहां विद्युत उपभोक्ता फ्यूज कॉल में शिकायत करते थे,वहीं छुट्टी के दिन भी बिजली आपूर्ति बाधित होने पर शिकायत करेंगे. पेसू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 4, 2015 8:04 PM

संवाददाता,पटनापेसू क्षेत्र में निर्बाध बिजली आपूर्ति होगी. इसके लिए गैंग काम करेंगे. पेसू प्रशासन ने इसकी तैयारी कर ली है. हालांकि,पेसू अभियंता व फिल्ड कर्मियों की एक दिन होली की छुट्टी है. छुट्टी में जहां विद्युत उपभोक्ता फ्यूज कॉल में शिकायत करते थे,वहीं छुट्टी के दिन भी बिजली आपूर्ति बाधित होने पर शिकायत करेंगे. पेसू के प्रभारी जीएम डीके सिंह ने बताया कि छुट्टी के लिए गैंग तैयार हैं, जो शिकायत मिलने पर समस्या का निदान करेंगे. उन्होंने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि होलिका दहन ट्रांसफॉर्मर या बिजली तार के नीचे नहीं करें अन्यथा ट्रांसफॉर्मर जलने और विद्युत तार टूटने की संभावना रहती है. हालांकि अधिकतर होलिका दहन स्थल पर पेसू के कनीय अभियंता तैनात रहेंगे.

Next Article

Exit mobile version