मोकामा की खबर / पेज 7
सेना का जवान गिरफ्तारनयी दिल्ली-फरक्का एक्सप्रेस में शराब पीकर कर रहा था हंगामामोकामा . नयी दिल्ली-फरक्का एक्सप्रेस में शराब के नशे में धुत सेना के जवान को हंगामा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार जवान का नाम अभिषेक कुमार मिश्रा बताया जाता है. मुंगेर के बरियारपुर का अभिषेक नयी दिल्ली-फरक्का एक्सप्रेस से यात्रा […]
सेना का जवान गिरफ्तारनयी दिल्ली-फरक्का एक्सप्रेस में शराब पीकर कर रहा था हंगामामोकामा . नयी दिल्ली-फरक्का एक्सप्रेस में शराब के नशे में धुत सेना के जवान को हंगामा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार जवान का नाम अभिषेक कुमार मिश्रा बताया जाता है. मुंगेर के बरियारपुर का अभिषेक नयी दिल्ली-फरक्का एक्सप्रेस से यात्रा कर रहा था. ट्रेन में यात्रा करने के दौरान उसने शराब पी ली थी . शराब के नशे में धुत होकर वह हंगामा करने लगा. यात्रियों से गाली-गलौज भी की . इससे परेशान यात्रियों ने ट्रेन में गश्ती दल के जवानों से शिकायत की. यात्रियों की शिकायत पर स्कॉर्ट पार्टी ने उसे हिरासत में ले लिया. ट्रेन के मोकामा स्टेशन पहुंचने पर स्कॉर्ट पार्टी ने उक्त जवान को ट्रेन से उतारा और मोकामा जीआरपी को सौंप दिया. स्कॉर्ट पार्टी की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया. मोकामा जीआरपी ने गिरफ्तार जवान को जेल भेज दिया है.