पालीगंज की खबर सं / पेज 7

क्रय केंद्र व पैक्सों में अनिमियतता सड़क पर उतरे किसान, रोका रास्ता / फोटोपालीगंज . धान क्रय केंद्रों पर प्रभारियों की मनमानी व बिचौलियों का कब्जा और पैक्सों में अनियमितता के खिलाफ बुधवार को प्रखंड के किसान सड़क पर उतर गये. उपप्रमुख श्वेता विश्वास के नेतृत्व में किसानों ने पटना-औरंगाबाद सड़क को बिहटा मोड़ (पेट्रोल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 4, 2015 10:04 PM

क्रय केंद्र व पैक्सों में अनिमियतता सड़क पर उतरे किसान, रोका रास्ता / फोटोपालीगंज . धान क्रय केंद्रों पर प्रभारियों की मनमानी व बिचौलियों का कब्जा और पैक्सों में अनियमितता के खिलाफ बुधवार को प्रखंड के किसान सड़क पर उतर गये. उपप्रमुख श्वेता विश्वास के नेतृत्व में किसानों ने पटना-औरंगाबाद सड़क को बिहटा मोड़ (पेट्रोल पंप) के पास लगभग पांच घंटे तक जाम रखा. इससे आने -जानेवाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. जानकारी मिलने पर पहुंचे एसडीएम मुरली प्रसाद सिंह ने किसानों को समझा- बुझा कर जाम हटवाया. किसानों का कहना था कि स्थानीय प्रशासन की लापरवाही से ही किसानों का धान नहीं बिक पा रहा है. क्रय केंद्र पर पहुंचे किसानों को क्रय केंद्र प्रभारी नियम- कानून की पट्टी पढ़ा कर वापस लौटा दे रहे हंै. वहीं, पैक्सों में भी किसानों के बजाय व्यापारियों व बिचौलियों से धान की खरीद की जा रही है. लोगों ने अधिकारियों से क्रय केंद्र प्रभारियों व पैक्स अध्यक्षों पर लगाम कसने के अलावा क्रय केंद्रों को बिचौलियों से मुक्त कराने की मांग की. इससे पूर्व किसानों ने बीच सड़क पर धान व टायर को जला कर स्थानीय प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.

Next Article

Exit mobile version