तिहाड़ में बलात्कारी का इंटरव्यू करने की इजाजत कैसे मिली: एपवा

इंटरव्यू की इजाजत देनेवाले जेल अधिकारियों पर हो कार्रवाई : मीना तीवारी बिहार में भी एपवा मनायेगा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस संवाददाता, पटना तिहाड़ जेल में जा कर एक बलात्कारी का इंटरव्यू करने की इजाजत कैसे मिल गयी? आज सरकार फिल्म के प्रसारण पर रोक लगाने की बात कह रही है. यह अत्यंत गंभीर मामला है, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 4, 2015 10:04 PM

इंटरव्यू की इजाजत देनेवाले जेल अधिकारियों पर हो कार्रवाई : मीना तीवारी बिहार में भी एपवा मनायेगा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस संवाददाता, पटना तिहाड़ जेल में जा कर एक बलात्कारी का इंटरव्यू करने की इजाजत कैसे मिल गयी? आज सरकार फिल्म के प्रसारण पर रोक लगाने की बात कह रही है. यह अत्यंत गंभीर मामला है, जेल अधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए. उक्त बातें बुधवार को एपवा की राष्ट्रीय महा सचिव मीना तिवारी ने कही. वह पटना में एपवा की बैठक में बोल रही थी. उन्होंने निर्भया कांड के दोषी मुकेश सिंह के इंटरव्यू और उस पार आधारित भारत की बेटियों को बचाने के नाम पर बनी फिल्म के खिलाफ कड़ी आपत्ति की है. उन्होंने कहा कि निर्भया कांड को ले कर देश भर की महिलाओं और आम लोगों ने विरोध किया था. अदालत से भी बलात्कार के आरोपित मुकेश कुमार व अन्य अपराधियों को सजा मिल चुकी है. इसका सीधा अर्थ है कि भारत ने मुकेश की बातों का समर्थन नहीं किया है. ऐसी स्थिति में सजा से पहले मुके श से लिये गये इंटरव्यू व फिल्म को दिखाने का कोई अर्थ नहीं है. बीबीसी के पत्रकार द्वारा फिल्म बनाये जाने और ब्रिटेन में भारत की बेटियों को बचाने के लिए अभियान चलाने की जरूरत नहीं है. भारत की महिलाएं अपने हक व सम्मान के लिए खुद लड़ रही हैं. बैठक में पारित प्रस्ताव में एपवा ने बिहार में भी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाने का निर्णय लिया. बैठक में एपवा की उपाध्यक्ष प्रो. भारती कुमार, सरोज चौबे, शशि यादव, अनीता सिन्हा, मधु, अनुराधा और विभा गुप्ता आदि उपस्थित थी.

Next Article

Exit mobile version