पटना-बक्सर फोर लेन का टेंडर जारी
पटना: पटना-बक्सर फोर लेन निर्माण की आस जगी है. फोर लेन सड़क निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू की गयी है. 11 मार्च को टेंडर खुलेगा. बिडिंग फाइनल होने के बाद तय एजेंसी द्वारा दो से तीन माह में बाकी और प्रक्रिया की जायेगी. संभावना है कि जून माह से फोर लेन बनने का काम […]
पटना: पटना-बक्सर फोर लेन निर्माण की आस जगी है. फोर लेन सड़क निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू की गयी है. 11 मार्च को टेंडर खुलेगा. बिडिंग फाइनल होने के बाद तय एजेंसी द्वारा दो से तीन माह में बाकी और प्रक्रिया की जायेगी. संभावना है कि जून माह से फोर लेन बनने का काम शुरू हो सकता है. एनएचएआइ के क्षेत्रीय कार्यालय के आधिकारिक सूत्र ने बताया कि पटना-बक्सर फोर लेन का काम के लिए नये सिरे से तैयारी शुरू की गयी है. एजेंसी के चयन के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू हो गयी है. मार्च माह तक एजेंसी का चयन हो जायेगा. सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद जून तक काम शुरू होने की संभावना है.
तीन चरणों में होगा काम
सूत्र ने बताया कि पटना-बक्सर फोर लेन का काम तीन चरण में होगा. उल्लेखनीय है कि पटना-बक्सर के बीच 127 किलोमीटर फोर लेनिंग होना है. फोर लेन के निर्माण में लगभग 1800 करोड़ खर्च का अनुमान है. यह सड़क एनएच-30 व एनएच-84 का हिस्सा है. तीन चरणों में बांट कर इसे पटना से कोइलवर, कोइलवर से भोजपुर व भोजपुर से बक्सर तक निर्माण होगा.
तीन वर्षो से अटका
एनएचडीपी फेज 3 के तहत बननेवाली पटना-बक्सर फोर लेन का मामला तीन वर्ष से अटका है. फोर लेन के लिए वर्ष 2012 में परियोजना पर कार्य के लिए टेंडर निकाल कर निर्माण कंपनी तय हुआ था. लेकिन कंपनी द्वारा निर्माण कार्य में दिलचस्पी नहीं दिखाये जाने से काम वापस ले लिया गया.
तीन जिलों को लाभ
पटना-बक्सर फोर लेन निर्माण होने से पटना, आरा व बक्सर के लोगों को लाभ मिलेगा. पटना में न्यू बाइपास में 90 फीट रोड से आगे पेट्रोलियम डीपो के समीप इसकी कनेक्टिविटी होगी. यहां पर पटना- बख्तियारपुर, पटना-गया-डोभी व पटना-बक्सर सड़क जुड़ेगी.