13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

17 से 24 मार्च तक चलेगी मैट्रिक की परीक्षा, एक बेंच पर बैठेंगे दो परीक्षार्थी

पटना: 17 मार्च से शुरू होनेवाली मैट्रिक की परीक्षा को लेकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने तैयारी शुरू कर दी है. इस बार परीक्षा दो पाली में होगी. परीक्षा में 14 लाख परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं. सीबीएसइ की तरह परीक्षा में एक बेंच पर दो परीक्षार्थियों को बैठाया जायेगा. सिंगल बेंच होने पर एक […]

पटना: 17 मार्च से शुरू होनेवाली मैट्रिक की परीक्षा को लेकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने तैयारी शुरू कर दी है. इस बार परीक्षा दो पाली में होगी. परीक्षा में 14 लाख परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं. सीबीएसइ की तरह परीक्षा में एक बेंच पर दो परीक्षार्थियों को बैठाया जायेगा. सिंगल बेंच होने पर एक परीक्षार्थी को ही बैठाया जायेगा.
एक स्कूल के परीक्षार्थी को अगल-बगल नहीं बैठाया जायेगा. अगर किसी परीक्षा केंद्र पर एक ही स्कूल का केंद्र होगा, तो परीक्षार्थियों के बीच की दूरी को बढ़ाया जायेगा. इस संबंध में तमाम निर्देश हर परीक्षा केंद्र को भेज दिये गये हैं. इस बार 500 तक परीक्षार्थीवाले केंद्र पर दो सहायक केंद्राधीक्षक, 750 तक परीक्षार्थीवाले केंद्र पर तीन सहायक केंद्राधीक्षक, 1000 या उससे अधिक परीक्षार्थी के केंद्र पर चार सहायक केंद्राधीक्षकों को नियुक्त किया जायेगा. हर सेंटर पर 30 परीक्षार्थियों पर एक इनविजिलेटर होंगे. परीक्षार्थियों की संख्या बढ़ने पर इनविजिलेटर की संख्या बढ़ायी जायेगी.
1217 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं
इस बार पिछले साल की अपेक्षा अधिक परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. 2014 में मैट्रिक की परीक्षा के लिए 1158 परीक्षा केंद्र बनाये गये थे, लेकिन इस बार 1217 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. समिति के सचिव श्रीनिवास चंद्र तिवारी ने बताया कि परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए 16 मार्च से कंट्रोल रूम खोले जायेंगे. परीक्षा संबंधी तमाम जानकारी के लिए परीक्षार्थी कंट्रोल रूम से संपर्क कर सकते हैं. यह 24 घंटे चालू रहेगा.
दो लाख बढ़ी परीक्षार्थियों की संख्या
मैट्रिक की परीक्षा में इस बार 14 लाख 37 हजार 899 परीक्षार्थी मैट्रिक की परीक्षा में शामिल हो रहे हैं. इसमें नियमित परीक्षार्थियों की संख्या 12 लाख 43 हजार 438 है. बाकी 1 लाख 52 हजार 324 पूर्ववर्ती और शेष स्वतंत्र परीक्षार्थी हैं. पिछले साल की तुलना में दो लाख से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल होंगे. 298 गश्ती दलों को नियुक्त किया
गया है.
एडमिट कार्ड में गड़बड़ी हो तो स्कूल करें उपाय
समिति ने प्रदेश के स्कूल प्रशासन को निर्देश दिया है कि एडमिट कार्ड में किसी तरह की गड़बड़ी हो,तो स्कूल परीक्षार्थी की मदद करें. अगर एडमिट कार्ड में अभ्यर्थी व अभिभावक के नाम में गलतियां हो,तो स्कूल के प्राचार्य नाम सही कर हस्ताक्षर करेंगे और स्कूल की मुहर लगायेंगे. वहीं,अगर फोटो संबंधी गलतियां हो, तो प्राचार्य इसे भी अपने स्तर से सही करेंगे. फोटो
नहीं होगा,तो फोटो की हार्ड कॉपी लगा कर उस पर स्कूल के प्रिंसिपल का हस्ताक्षर होगा. तत्काल एडमिट कार्ड को सही कर परीक्षार्थी परीक्षा दे सकते हैं, लेकिन 30 मार्च तक एडमिट कार्ड को समिति कार्यालय में आ कर सही करवा लेना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें