पटना: पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी गुट के हिंदुस्तानी आवाम मोरचा (हम) पटना के गांधी मैदान में विशाल रैली से पहले प्रमंडल वाल सम्मेलन करेंगे. सम्मेलन की शुरुआत तिरहुत प्रमंडल के मुजफ्फरपुर में 16 मार्च को होगी, जबकि सम्मेलन का समापन पटना प्रमंडल में आठ अप्रैल को होगा.
इसकी जानकारी पूर्व मंत्री और ‘हम’ के संयोजक वृशिण पटेल ने दी. अपने आवास पर प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के आवास पर आयोजित बैठक के बाद तय हुआ किया सभी प्रमंडलों में एक-एक सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा.
तिरहुत प्रमंडल के मुजफ्फरपुर से 16 मार्च को सम्मेलन की शुरुआत की जायेगी, जबकि आठ अप्रैल को पटना प्रमंडल में इसका समापन होगा. सम्मेलन के बाद 16-26 मार्च के बीच एक दिन पटना के गांधी मैदान में विशाल रैली की जायेगी. इसके बाद नयी पार्टी का एलान किया जायेगा. उसके बाद तय करेंगे कि किसी पार्टी के साथ गंठबंधन करना है या फिर अकेले चुनाव लड़ना है. 28 फरवरी को पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में ‘गरीब स्वाभिमान सम्मेलन’ का आयोजन किया गया था. इसमें जदयू के गरीब, उपेक्षित व दलित कार्यकर्ता शामिल हुए थे.
जात-पात से ऊपर उठ कर लोग पहली बार कह रहे हैं कि जीतन राम मांझी के साथ गलत हुआ है. अगर तीन महीने वह ही जाते तो क्या हो जाता? अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अहंकार के खिलाफ हम लोग अभियान चलायेंगे. इन लोगों को दिन सिमटने वाले हैं. बिहार तैयार है चुनौती देने के लिए. जीतन राम मांझी हॉट केक की तरह पूरे बिहार में डिमांड की तरह हैं.
‘हम’ के प्रवक्ता – नीतीश मिश्र, सम्राट चौधरी, विनय बिहारी, राजीव रंजन, रवींद्र राय व शैलेश कुमार सिंह
प्रमंडल तारीख
तिरहुत (मुजफ्फरपुर) 16 मार्च
मगध (गया) 21 मार्च
मुंगेर 23 मार्च
भागलपुर 24 मार्च
सारण 29 मार्च
दरभंगा दो अप्रैल
सहरसा पांच अप्रैल
कोसी (पूर्णिया) छह अप्रैल
पटना आठ अप्रैल