16 मार्च से प्रमंडलवार होगा ‘हम’ का सम्मेलन, मुजफ्फरपुर से शुरुआत
पटना: पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी गुट के हिंदुस्तानी आवाम मोरचा (हम) पटना के गांधी मैदान में विशाल रैली से पहले प्रमंडल वाल सम्मेलन करेंगे. सम्मेलन की शुरुआत तिरहुत प्रमंडल के मुजफ्फरपुर में 16 मार्च को होगी, जबकि सम्मेलन का समापन पटना प्रमंडल में आठ अप्रैल को होगा. इसकी जानकारी पूर्व मंत्री और ‘हम’ के […]
इसकी जानकारी पूर्व मंत्री और ‘हम’ के संयोजक वृशिण पटेल ने दी. अपने आवास पर प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के आवास पर आयोजित बैठक के बाद तय हुआ किया सभी प्रमंडलों में एक-एक सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा.
तिरहुत प्रमंडल के मुजफ्फरपुर से 16 मार्च को सम्मेलन की शुरुआत की जायेगी, जबकि आठ अप्रैल को पटना प्रमंडल में इसका समापन होगा. सम्मेलन के बाद 16-26 मार्च के बीच एक दिन पटना के गांधी मैदान में विशाल रैली की जायेगी. इसके बाद नयी पार्टी का एलान किया जायेगा. उसके बाद तय करेंगे कि किसी पार्टी के साथ गंठबंधन करना है या फिर अकेले चुनाव लड़ना है. 28 फरवरी को पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में ‘गरीब स्वाभिमान सम्मेलन’ का आयोजन किया गया था. इसमें जदयू के गरीब, उपेक्षित व दलित कार्यकर्ता शामिल हुए थे.