पटना सिटी/पटना: बुधवार को स्वाइन फ्लू के 13 नये मरीज मिले. आरएमआरआइ में बुधवार को 66 सैंपलों की जांच में 13 सैंपल पॉजिटिव पाये गये. इस प्रकार स्वाइन फ्लू पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ कर 70 पहुंच गयी है. कुल 317 सैंपलों की जांच में इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है. जानकारी के मुताबिक बुधवार को अगमकुआं के संक्रामक रोग अस्पताल में पांच व पीएमसीएच में दो स्वाइन फ्लू के मरीजों को भरती किया गया है.
इससे अस्पताल में भरती ऐसे मरीजों की संख्या 16 हो गयी है. इनमें से चार मरीज की छुट्टी हो गयी है. अस्पताल के उपाधीक्षक अखिलेश कुमार व डॉ महेश प्रसाद सिंह ने बताया कि बुधवार को बीमारी से पीड़ित पांच मरीजों में झारखंड के घाट रामपुर गोड्डा के विनोद कुमार , पटना सिटी महाराजगंज के आर्यन राज, पोस्टपार्क के राकेश कुमार व लोदी कटरा खाजेकलां की गीता देवी शामिल हैं.
स्वाइन फ्लू की जांच को एयरपोर्ट पर लगा काउंटर
होली में घर लौट रहे लोगों की जांच को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने एयरपोर्ट पर भी स्क्रीनिंग स्टॉल लगाया गया है. एराइवल हॉल में लगाये गये इस स्टॉल पर तैनात डॉक्टर आनेवाले यात्रियों की जांच कर उनको उचित सलाह दे रहे हैं. खास कर फ्लू प्रभावित राज्यों से आने वाले यात्रियों की विशेष जांच की जा रही है. इसके अलावा स्वाइन फ्लू की दवाएं भी एयरपोर्ट पर पहुंच चुकी हैं.
रेडक्रॉस बता रहा उपाय
इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी की पॉली क्लिनिक में स्वाइन फ्लू से बचाव के लिए प्रतिदिन सुबह दस बजे से चार बजे तक वीडियो फिल्म हिंदी में दिखायी जा रही है. इसके माध्यम से संदेश दिया जा रहा है कि वह स्वयं एवं अपने परिवार की सुरक्षा स्वाइन फ्लू से कैसे कर सकते हैं. कार्यक्रम 5 व 6 मार्च को बंद रहेगा.