पटना : पूर्व मुख्यमंत्री राम सुन्दरदास का पूरे राजकीय सम्मान के साथ आज गंगा किनारे पटना के बांसघाट पर अंतिम संस्कार किया गया. 21 अप्रैल 1979 से 17 फरवरी 1980 तक बिहार में जनता पार्टी की सरकार के दौरान मुख्यमंत्री पद पर आसीन रहे तथा 1991 और 2009 में हाजीपुर संसदीय क्षेत्र्र से सांसद रहे 94 वर्षीय दास का कल पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर स्थित इंदिरा गांधी हृदयरोग संस्थान में निधन हो गया था. बिहार सरकार ने दास के निधन पर दो दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की है.
अंतिम संस्कार के लिए बांसघाट ले जाने के पूर्व दास के पार्थिव शरीर को आज सुबह जदयू मुख्यालय लाया गया, जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्याम रजक, जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह, भाजपा नेता एवं केंद्रीय सुक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमिता मंत्री गिरीराज सिंह और जदयू के कई अन्य नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की. यहां आयोजित एक शोकसभा में दिवंगत आत्मा की चिर शांति के लिए प्रार्थना की गयी.