बांस घाट पर उपस्थित थे सीएम एवं मंत्रिगण

संवाददाता.पटनापूर्व मुख्यमंत्री राम सुंदर दास के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार के समय हजारों की संख्या में उनके शुभचिंतक उपस्थित थे. इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी उपस्थितथे. जब तक स्व. दास का पार्थिव शरीर पूरी तरह से पंच तत्व में विलीन हो गया, उस समय तक वे बांस घाट पर उपस्थित रहे. मुख्यमंत्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 7, 2015 7:03 PM

संवाददाता.पटनापूर्व मुख्यमंत्री राम सुंदर दास के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार के समय हजारों की संख्या में उनके शुभचिंतक उपस्थित थे. इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी उपस्थितथे. जब तक स्व. दास का पार्थिव शरीर पूरी तरह से पंच तत्व में विलीन हो गया, उस समय तक वे बांस घाट पर उपस्थित रहे. मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर स्व. दास के पार्थिव शरीर का अंतिम दर्शन किया तथा उन्हें श्रद्धांजलि दी. अंत्योष्टि के समय बांस घाट पर उपस्थित व्यक्तियों में पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, ग्रामीण कार्य मंत्री श्रवण कुमार, खाद्य उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्याम रजक, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, सांसद अश्विनी चौबे, विधान पार्षद संजय कुमार सिंह (गांधी जी), संजय सिंह, रणवीर नंदन, राज किशोर कुशवाहा, विधान पार्षद-सह-पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह, विधायक सतीश कुमार, मुद्रिका सिंह यादव, अनिल कुमार, रवींद्र राय, पूर्व मंत्री एवं विधान सत्यदेव नारायण आर्य, पूर्व विधान पार्षद रमेश कुमार सिंह, पूर्व सांसद आलोक मेहता, ब्रहृमदेव आनंद पासवान, सामाजिक कार्यकर्ता बीरेन्द्र कुशवाहा, इश्तियाक खां, मनी देवी, कंचन बाला, गुरूदयाल सिंह सदस्य अल्पसंख्यक समिति सहित अनेकों विधायक, विधान पार्षद, पूर्व मंत्रिगण प्रमुख थे. इस अवसर पर सशस्त्र पुलिस बल द्वारा स्व दास के पार्थिव शरीर को शोक सलामी दी गई तथा गन सैल्यूट दिये गये.

Next Article

Exit mobile version