छेड़खानी का विरोध करने पर छात्र को पीटा

पटना सिटी: मालसलामी थाना क्षेत्र में बदमाश युवकों ने इंटर की छात्र के साथ छेड़खानी की. जब उसने विरोध किया तो बीच सड़क पर मारपीट की. इस घटना के खिलाफ अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन की पटना सिटी इकाई की अध्यक्ष बिंदा देवी व कमला देवी समेत अन्य महिलाओं ने डीएसपी को ज्ञापन सौंप कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 14, 2013 6:34 AM

पटना सिटी: मालसलामी थाना क्षेत्र में बदमाश युवकों ने इंटर की छात्र के साथ छेड़खानी की. जब उसने विरोध किया तो बीच सड़क पर मारपीट की. इस घटना के खिलाफ अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन की पटना सिटी इकाई की अध्यक्ष बिंदा देवी व कमला देवी समेत अन्य महिलाओं ने डीएसपी को ज्ञापन सौंप कर आरोपितों को गिरफ्तार करने व पीड़िता व उसके परिवार को सुरक्षा देने की मांग की है.

ज्ञापन में बताया है कि बदमाशों के डर से पीड़ित परिवार घर छोड़ कर भाग गया है.

यह घटना सोमवार की है. उधर, सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के रानीघाट में बदमाश युवकों ने सन्नी को मारपीट कर जख्मी कर दिया. उसे उपचार के लिए श्री गुरु गोविंद सिंह अस्पताल में भरती कराया गया है. सन्नी का कहना है कि वह बहन के साथ कोचिंग जा रहा था, छेड़खानी का विरोध करने पर बदमाशों ने उसके साथ मारपीट की.

Next Article

Exit mobile version