हंगामा कर रहे दो युवकों को पुलिस ने पीटा, अन्य फरार
होलिका दहन की रात की घटनासंवाददाता, पटना होलिका दहन की रात करीब 12.30 बजे सैदपुर रोड स्थित खटाल गली शिव मंदिर के पास नशे की हालत में कुछ स्थानीय लोग बवाल कर रहे थे. इस दौरान काफी संख्या में लोग जमा हो गये थे. विवाद बढ़ता देख किसी ने कदमकुआं थाने के हलका इंचार्ज को […]
होलिका दहन की रात की घटनासंवाददाता, पटना होलिका दहन की रात करीब 12.30 बजे सैदपुर रोड स्थित खटाल गली शिव मंदिर के पास नशे की हालत में कुछ स्थानीय लोग बवाल कर रहे थे. इस दौरान काफी संख्या में लोग जमा हो गये थे. विवाद बढ़ता देख किसी ने कदमकुआं थाने के हलका इंचार्ज को फोन कर जानकारी दी. इस पर थाने के एसआइ पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. हंगामा देखते हुए पुलिस ने लाठियां भांजी. इससे बाकी लोग भाग निकले, लेकिन दो युवक पुलिस के हत्थे चढ़ गये. पुलिस ने दोनों की जम कर धुनाई कर दी. इससे वे काफी चोटें आयी हैं.कदमकुआं थाने के काजीपुर के रोड नंबर चार का रहनेवाला रंजन कुमार किराना दुकान चलाता है. होलिका दहन की रात वह अपने मित्र संजीव के साथ शिव मंदिर के पास मौजूद था. दोनों युवकों का कहना है कि वे हंगामा नहीं कर रहे थे, लेकिन पुलिस पहुंची और वह बिना कुछ पूछे मारने लगी. युवकों ने खुद को बेकसूर बताया है और पूरे घटनाक्रम की जांच की मांग की है. युवकों ने पिटाई का आरोप थानाध्यक्ष कदमकुआं पर लगाया है, लेकिन थानाध्यक्ष ने बताया कि वह घटनास्थल पर नहीं गये थे. थाने के दूसरे पदाधिकारी मौके पर पहुंचे थे. थानाध्यक्ष का कहना है कि हंगामा शांत करने के लिए लोगों को खदेड़ा गया था, इस दौरान हल्की चोट आयी होगी. उन्होंने कहा कि किसी की पिटाई नहीं की गयी है.