डीजल लेने के लिए निकला चालक बोलेरो समेत गायब

20 दिनों के बाद भी नहीं लौटा, तो गाड़ी मालिक ने एसएसपी से की शिकायतसंवाददाता, पटना गाड़ी मालिक से 2000 रुपये लेकर डीजल के लिए निकला चालक 20 दिन बाद भी नहीं लौटा है. गाड़ी मालिक को शक है कि चालक ने उसकी गाड़ी बेच दी है. चालक का मोबाइल फोन बंद बता रहा है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 7, 2015 8:03 PM

20 दिनों के बाद भी नहीं लौटा, तो गाड़ी मालिक ने एसएसपी से की शिकायतसंवाददाता, पटना गाड़ी मालिक से 2000 रुपये लेकर डीजल के लिए निकला चालक 20 दिन बाद भी नहीं लौटा है. गाड़ी मालिक को शक है कि चालक ने उसकी गाड़ी बेच दी है. चालक का मोबाइल फोन बंद बता रहा है और वह लापता है. उसने एसएसपी से मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है. कंकड़बाग थाना क्षेत्र के अशोक नगर (रोड नंबर एक) निवासी संतोष कुमार की जक्कनपुर के करबिगहिया में फर्नीचर की दुकान है. उन्होंने बीआर-01 पीबी-6906 नंबर की बोलेरो खरीदी थी. संतोष के अनुसार वह आरा के फुलाड़ी निवासी मुन्ना कुमार को 7500 रुपये मासिक पर चालक के रूप में रखा था. 15 फरवरी को दिन में करीब 10 बजे फर्नीचर दुकान से मुन्ना उनकी बोलेरो लेकर तेल लेने के लिए निकला. उसने 2000 रुपये भी लिया था, लेकिन फिर वापस नहीं आया. काफी खोजबीन के बाद भी उसका पता नहीं चला है. संतोष ने एसएसपी जितेंद्र राणा से लिखित शिकायत कर शंका जाहिर की है कि मुन्ना उसकी बोलेरो को बेच कर फरार हो गया है. उसने जांच कर कार्रवाई की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version