नये सत्र से सब्सिडी अमाउंट ही होगी एडवांस राशि

संवाददाता,पटनाडायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर स्कीम (डीबीटीएल) के तहत एक अप्रैल से ग्राहकों के खाते में एडवांस के तौर पर मिलने वाली राशि में कमी आयेगी. अभी तक डीबीटीएल से जुड़ने पर ग्राहकों को एडवांस के तौर 568 रुपये मिलते थे,लेकिन एक अप्रैल से जुड़ने वाले उपभोक्ताओं को उस महीने की सब्सिडी राशि ही बतौर एडवांस मिलेगी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 7, 2015 9:03 PM

संवाददाता,पटनाडायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर स्कीम (डीबीटीएल) के तहत एक अप्रैल से ग्राहकों के खाते में एडवांस के तौर पर मिलने वाली राशि में कमी आयेगी. अभी तक डीबीटीएल से जुड़ने पर ग्राहकों को एडवांस के तौर 568 रुपये मिलते थे,लेकिन एक अप्रैल से जुड़ने वाले उपभोक्ताओं को उस महीने की सब्सिडी राशि ही बतौर एडवांस मिलेगी. एडवांस के बाद रसोई गैस लेने पर सब्सिडी राशि भी मिलेगी. हर महीने बदलने वाली राशि फरवरी में 272 रुपये थी. एक अप्रैल के बाद डीबीटीएल से जुड़ने या नया कनेक्शन लेने वालों को इसका घाटा झेलना पड़ेगा. अधिकारियों ने बताया कि डीबीटीएल से जुड़ चुके पुराने ग्राहक इस योजना से प्रभावित नहीं होंगे.

Next Article

Exit mobile version