डॉक्टरों की हड़ताल खत्म कराये सरकार : माले,सं
पटना. संविदा पर काम कर रहे डॉक्टर पहले से ही हड़ताल पर हैं. बची कसर 102 एंबुलेंस सेवा के ऑपरेटरों ने मंगलवार से हड़ताल शुरू कर पूरी कर दी है. नतीजा है कि सूबे में स्वास्थ्य सेवा बाधित है. यह बिहार की जनता के स्वास्थ्य के साथ घोर खिलवाड़ है. सरकार एंबुलेंस सेवा के ऑपरेटर […]
पटना. संविदा पर काम कर रहे डॉक्टर पहले से ही हड़ताल पर हैं. बची कसर 102 एंबुलेंस सेवा के ऑपरेटरों ने मंगलवार से हड़ताल शुरू कर पूरी कर दी है. नतीजा है कि सूबे में स्वास्थ्य सेवा बाधित है. यह बिहार की जनता के स्वास्थ्य के साथ घोर खिलवाड़ है. सरकार एंबुलेंस सेवा के ऑपरेटर और संविदा पर काम कर रहे डॉक्टरों की हड़ताल तुरंत समाप्त कराये. उक्त मांग भाकपा माले के राज्य सचिव कुणाल ने की है. उन्होंने कहा है कि स्वास्थ्य जैसे संवेदनशील मामले पर भी सरकार का रुख संवेदनहीन बना है.