मांझी के फैसले न बदले नीेतीश कुमार, उसका निदान निकाले: गिरिराज सिंह
पुलिस एसोसिएशन के सामने अंत में नीतीश कुमार को टेकने पड़ेंगे घुटनेसंवाददाता, पटना केंद्रीय लघु उद्योग राज्य मंत्री गिरिराज सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को राजनीतिक विद्वेष से पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के फैसले न बदलने की सलाह दी है. उन्होंने मुख्यमंत्री को बिना समीक्षा किये मांझी सरकार के फैसले बदलने के पूर्व समीक्षा […]
पुलिस एसोसिएशन के सामने अंत में नीतीश कुमार को टेकने पड़ेंगे घुटनेसंवाददाता, पटना केंद्रीय लघु उद्योग राज्य मंत्री गिरिराज सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को राजनीतिक विद्वेष से पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के फैसले न बदलने की सलाह दी है. उन्होंने मुख्यमंत्री को बिना समीक्षा किये मांझी सरकार के फैसले बदलने के पूर्व समीक्षा करने और उनका निदान निकालने की सलाह दी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को उक्त सलाह शनिवार को उन्होंने दी. उन्होंने कहा है कि मांझी सरकार के फैसले को निरस्त करना कहीं से उचित नहीं है. मांझी सरकार ने पुलिसकर्मियों, किसानों, महा दलितों, सवर्णों और स्कूल टीचरों के हित में कई फैसले लिये थे. उन्होंने कहा कि है कि पुलिस एसोसिएशन के सामने अंत में नीतीश कुमार को घुटने टेकने पड़ेंगे. ऐसे में उनके लिए मांझी सरकार के फैसलों की समीक्षा कर निदान निकालना ही सही होगा.