मसौढ़ी-चार सं / पेज 7
युवकों ने की छेड़खानी, दो गिरफ्तारमसौढ़ी. धनरूआ थाना के चंदापुर गांव के एक ही परिवार की तीन लड़कियों के साथ गांव के आधा दर्जन युवकों ने होली की शाम उस वक्त छेड़खानी की जब वह अपनी फुआ के घर अबीर- गुलाल खेलने जा रही थीं. बाद में जब युवतियां अपना घर पहुंचीं , तो उन्होंने […]
युवकों ने की छेड़खानी, दो गिरफ्तारमसौढ़ी. धनरूआ थाना के चंदापुर गांव के एक ही परिवार की तीन लड़कियों के साथ गांव के आधा दर्जन युवकों ने होली की शाम उस वक्त छेड़खानी की जब वह अपनी फुआ के घर अबीर- गुलाल खेलने जा रही थीं. बाद में जब युवतियां अपना घर पहुंचीं , तो उन्होंने परिजनों से इसकी शिकायत की. परिजनों ने युवकों के घर जाकर शिकायत की, तो आरोपित युवकों का पक्ष लेकर उनके परिजनों नूर व नसीम अंसारी ने गाली-गलौज कर भगा दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने नसीम अंसारी व असलम अंसारी को गिरफ्तार कर लिया.