मसौढ़ी-पांच सं / पेज 7

सड़क दुर्घटना में बाइक सवार घायलमसौढ़ी. पटना-गया सड़क (एनएच-83) स्थित पुनपुन थाना के डुमरी के पास शुक्रवार को बाइक पलट जाने से दो युवक घायल हो गये. बताया जाता है कि दोनों युवक पीपरा थाने के खपुरा गांव के रहनेवाले हैं.ट्रेन से गिर कर युवक की मौतमसौढ़ी. पटना-गया रेलखंड के तारेगना जीआरपी (पीपी) अंतर्गत नदौल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 7, 2015 10:03 PM

सड़क दुर्घटना में बाइक सवार घायलमसौढ़ी. पटना-गया सड़क (एनएच-83) स्थित पुनपुन थाना के डुमरी के पास शुक्रवार को बाइक पलट जाने से दो युवक घायल हो गये. बताया जाता है कि दोनों युवक पीपरा थाने के खपुरा गांव के रहनेवाले हैं.ट्रेन से गिर कर युवक की मौतमसौढ़ी. पटना-गया रेलखंड के तारेगना जीआरपी (पीपी) अंतर्गत नदौल स्टेशन के पहले शनिवार को 8625 अप पटना-हटिया सुपर फास्ट एक्सप्रेस से गिर जाने से 35 वर्षीय युवक की कट कर मौत हो गयी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया. शव की पहचान नहीं हो सकी है.

Next Article

Exit mobile version