रेल : अप्रैल से मिलेगी चार महीने एडवांस टिकट की सुविधा
संवाददाता,पटनारेल यात्रियों को चार महीने पहले एडवांस टिकट की सुविधा एक अप्रैल से मिलने लगेगी. इसको लेकर रेलवे बोर्ड के निदेशक (ट्रैफिक/ कॉर्मिशयल) डॉ एसके अहिरवार ने सभी जोन को पत्र लिखा है. पत्र में डॉ अहिरवार ने कहा कि रेल बजट में घोषित इस फैसले को लागू करने के लिए क्रिस सॉफ्टवेयर में आवश्यक […]
संवाददाता,पटनारेल यात्रियों को चार महीने पहले एडवांस टिकट की सुविधा एक अप्रैल से मिलने लगेगी. इसको लेकर रेलवे बोर्ड के निदेशक (ट्रैफिक/ कॉर्मिशयल) डॉ एसके अहिरवार ने सभी जोन को पत्र लिखा है. पत्र में डॉ अहिरवार ने कहा कि रेल बजट में घोषित इस फैसले को लागू करने के लिए क्रिस सॉफ्टवेयर में आवश्यक बदलाव कर रहा है. वर्तमान में यात्रियों को 60 दिन पहले टिकट बुकिंग की सुविधा मिलती थी,जिसे बढ़ा कर 120 दिन किया गया है. ताज एक्सप्रेस,गोमती एक्सप्रेस व अन्य स्पेशल ट्रेनों में अग्रिम आरक्षण समय सीमा में किसी तरह का बदलाव नहीं होगा. न्यूनतम सीमा पहले की तरह रहेगी. इसी तरह फॉरेन टूरिस्ट के लिए 360 दिन की समय सीमा में भी कोई परिवर्तन नहीं होगा.