रेल: कैंसर पीडि़त कर्मियों को भी इमरजेंसी कोटा का लाभ
संवाददाता,पटनाकैंसर पीडि़त रेलकर्मी व परिवार के सदस्यों को मेडिकल पास पर इमरजेंसी कोटा का लाभ मिलेगा. कोटे के तहत यात्री किराये में सौ फीसदी की छूट मिलेगी. यह छूट स्लीपर व थर्ड एसी बोगी में प्रभावी होगी. इसको लेकर रेलवे बोर्ड ने सभी जोनल रेलवे के महाप्रबंधकों को पत्र लिखा है. रेलवे बोर्ड के निदेशक […]
संवाददाता,पटनाकैंसर पीडि़त रेलकर्मी व परिवार के सदस्यों को मेडिकल पास पर इमरजेंसी कोटा का लाभ मिलेगा. कोटे के तहत यात्री किराये में सौ फीसदी की छूट मिलेगी. यह छूट स्लीपर व थर्ड एसी बोगी में प्रभावी होगी. इसको लेकर रेलवे बोर्ड ने सभी जोनल रेलवे के महाप्रबंधकों को पत्र लिखा है. रेलवे बोर्ड के निदेशक (ट्रैफिक/कॉर्मिशयल) डॉ एसके अहिरवार ने बताया कि कैंसर पीडि़त एक रेलकर्मी की शिकायत पर जांच के बाद यह निर्णय लिया गया है. पीडि़त रेलकर्मी ने शिकायत की थी कि मेडिकल पास पर सफर के दौरान इमरजेंसी कोटा की सुविधा नहीं मिली. इसके लिए पास इश्यू करने वाली अथॉरिटी को पास पर ‘ कैंसर पेशेंट ‘ लिखना होगा ताकि बुकिंग क्लर्क पहचान कर सकें.