हंगामा कर रहे बाइक चालकों पर कार्रवाई
संवाददाता, पटना होली के दिन शहर में हंगामा करते बाइक चालकों पर प्रशासनिक कार्रवाई हुई. सदर एसडीओ के निर्देश के बाद करीब 25 बाइक चालकों का चालान कोतवाली थानो की पुलिस द्वारा किया गया. एसडीओ अमित कुमार ने बताया कि बाइक चालकों के हंगामा करने का अंदेशा पहले से ही था. होली के दिन कंट्रोल […]
संवाददाता, पटना होली के दिन शहर में हंगामा करते बाइक चालकों पर प्रशासनिक कार्रवाई हुई. सदर एसडीओ के निर्देश के बाद करीब 25 बाइक चालकों का चालान कोतवाली थानो की पुलिस द्वारा किया गया. एसडीओ अमित कुमार ने बताया कि बाइक चालकों के हंगामा करने का अंदेशा पहले से ही था. होली के दिन कंट्रोल रूम से सड़क पर हंगामा करनेवाले बाइक चालकों पर नजर रखी जा रही थी. ट्रिपल लोड चला रहे और हंगामा कर रहे 25 बाइक चालकों को डाक बंगला चौराहे पर पकड़ा गया और सभी पर कार्रवाई की गयी.