मसौढ़ी की खबर……….. सं
बाइक सवार ने पत्रकार की कार में मारा धक्कामसौढ़ी . जहानाबाद प्रभात खबर के मोडम कार्यालय प्रभारी अश्विनी कुमार की कार में रविवार को नशे मंे धुत बाइक सवार ने धक्का मार दिया, जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गयी. बाद में उसे पकड़ कर थाना को सौंप दिया गया. घटना के विषय में बताया जाता है […]
बाइक सवार ने पत्रकार की कार में मारा धक्कामसौढ़ी . जहानाबाद प्रभात खबर के मोडम कार्यालय प्रभारी अश्विनी कुमार की कार में रविवार को नशे मंे धुत बाइक सवार ने धक्का मार दिया, जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गयी. बाद में उसे पकड़ कर थाना को सौंप दिया गया. घटना के विषय में बताया जाता है कि अश्विनी कुमार रविवार को मसौढ़ी के चाननपुर स्थित अपने ससुराल से परिवार के साथ अपनी अल्टो कार से जहानाबाद जा रहे थे. इसी बीच तारेगना रेलवे गुमटी के पास नशे में धुत थाना के गेल्हा बिगहा गांव के बाइक सवार सतीश कुमार उनकी कार में धक्का मार दिया, जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गयी. आरोप है कि सतीश ने उनके साथ बदसलूकी भी की. अश्विनी कुमार ने स्थानीय लोगों की सहायता से सतीश व उसकी बाइक के साथ थाना को सौंप दिया. इस संबंध में उन्होंने प्राथमिकी दर्ज करायी है.