सड़क पार करने के दौरान एनएच 28 पर गौड़ा चौक के निकट हुआ हादसाडॉक्टर से इलाज करा कर लौट रही थी वंदना देवीबरौनी (बेगूसराय). तेघड़ा थाना क्षेत्र के एनएच 28 पर गौड़ा चौक के निकट शनिवार की रात में तेज गति से जा रही बाइक की चपेट में आने से सड़क पार कर रही गौरा गांव की एक महिला और बालक की मौत हो गयी. घटना के संबंध में तेघड़ा के थानाध्यक्ष गजेंद्र कुमार ने बताया कि वंदना देवी अपने एक वर्षीय नाती को बरौनी में किसी डॉक्टर से दिखा कर घर लौट रही थी. इसी दौरान गौड़ा चौक पर सड़क पार करने के क्रम में तेज रफ्तार से जा रही बाइक की चपेट में आने से उनकी मौत हो गयी. घटना के उपरांत बाइक सवार युवक गाड़ी सहित फरार हो गया. ग्रामीणों की विनती के बाद पुलिस ने मासूम बालक सहित नानी और नाती के शवों को बिना पोस्टमार्टम कराये ही परिजनों को सौंप दिया. घटना के संबंध में तेघड़ा थाने में मामला दर्ज कर पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है. हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.
बाइक की ठोकर से नानी-नाती मरे
सड़क पार करने के दौरान एनएच 28 पर गौड़ा चौक के निकट हुआ हादसाडॉक्टर से इलाज करा कर लौट रही थी वंदना देवीबरौनी (बेगूसराय). तेघड़ा थाना क्षेत्र के एनएच 28 पर गौड़ा चौक के निकट शनिवार की रात में तेज गति से जा रही बाइक की चपेट में आने से सड़क पार कर रही गौरा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement