सिर्फ नींबू पानी पीकर उपवास करेंगे मुख्यमंत्री
पार्टी मुख्यालय में ही बितायेंगे रातभूमि अधिग्रहण अध्यादेश के खिलाफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 14 मार्च को पार्टी मुख्यालय में 24 घंटे के उपवास पर बैठेंगे. उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह, पटना जिला के विधायक, विधान पार्षद, राज्य सभा सांसद समेत पटना जिले से आने वाले पार्टी पदाधिकारी शामिल होंगे. सभी लोग नींबू पानी […]
पार्टी मुख्यालय में ही बितायेंगे रातभूमि अधिग्रहण अध्यादेश के खिलाफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 14 मार्च को पार्टी मुख्यालय में 24 घंटे के उपवास पर बैठेंगे. उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह, पटना जिला के विधायक, विधान पार्षद, राज्य सभा सांसद समेत पटना जिले से आने वाले पार्टी पदाधिकारी शामिल होंगे. सभी लोग नींबू पानी लेकर ही 24 घंटे तक उपवास करेंगे. उपवास रखने के लिए जदयू मुख्यालय के दोनों हॉल के अलावा, परिसर में भी व्यवस्था की जायेगी. जदयू कार्यालय के परिसर में टेंट लगा कर गद्दा की व्यवस्था की जायेगी. जदयू का चिकित्सा प्रकोष्ठ भी यहां तैनात रहेगा. डॉक्टर्स की टीम दवाओं और ओआरएस के साथ मौजूद रहेगी. इसके अलावा परिसर के बाहर एंबुलेंस की भी व्यवस्था रहेगी. मुख्यमंत्री समेत अन्य नेताओं के यहां रात में रहने की भी व्यवस्था रहेगी. प्रखंड मुख्यालय और जिला मुख्यालयों में होने वाले उपवास कार्यक्रम में क्षेत्र के विधायक, विधान पार्षद, प्रभारी मंत्री समेत पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहेंगे.