होली के बाद वापसी शुरू, ट्रेनें फुल

फोटो- जनसाधारण आदि कई ट्रेनों के यात्रियों को नहीं मिली जगह- कई ट्रेनों में नो रूम, तो कई में दिखी लंबी वेटिंगसंवाददाता, पटनाअपनों के साथ होली खेलने आये लोगों की वापसी शुरू हो गई है. होली के बाद रविवार की सुबह से ही पटना जंकशन पर यात्रियों की भीड़ शुरू हो गई. देर रात तक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2015 10:03 PM

फोटो- जनसाधारण आदि कई ट्रेनों के यात्रियों को नहीं मिली जगह- कई ट्रेनों में नो रूम, तो कई में दिखी लंबी वेटिंगसंवाददाता, पटनाअपनों के साथ होली खेलने आये लोगों की वापसी शुरू हो गई है. होली के बाद रविवार की सुबह से ही पटना जंकशन पर यात्रियों की भीड़ शुरू हो गई. देर रात तक जंकशन से गुजरनेवाली तकरीबन हर ट्रेन यात्रियों से भरी रही. दिल्ली जानेवाली राजधानी एक्सप्रेस, संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस, मगध एक्सप्रेस, श्रमजीवी, तूफान आदि ट्रेनों में लंबी वेटिंग रही. पूर्णा पटना में तो नो रूम हो गया. दो दिन के त्योहार के बाद रविवार होने से ट्रेनों में और अधिक भीड़ देखने को मिली. जनसाधारण एक्सप्रेस में नहीं चढ़ पाये यात्री : राजेंद्र नगर टर्मिनल से दिल्ली जानेवाली जनसाधारण एक्सप्रेस में इतनी अधिक भीड़ उमड़ी कि कई यात्री चढ़ भी नहीं पाये. मजे की बात तो यह है कि जनसाधारण एक्सप्रेस राजेंद्र नगर टर्मिनल पर ही फुल हो गयी थी. इससे कई यात्रियों को जगह नहीं मिल पायी और मजबूरन यात्रा रद्द करना पड़ा. यात्रियों की माने तो दिल्ली जाने के लिए सबसे सस्ती ट्रेन है. इससे खासकर गरीब तबके के लोग अधिक सफर करते हैं. नतीजा भीड़ अधिक होने से लोग सोमवार को यात्रा करने की बात कर रहे थे. रविवार को 418 तक वेटिंग, तो कई ट्रेनों में नो रूम : रविवार को दिल्ली जानेवाली ब्रह्मपुत्र मेल, संपूर्ण क्रांति व मगध एक्सप्रेस आदि ट्रेनों में पैर रखने तक की जगह नहीं थी. संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस की वेटिंग 418, तो मगध में 250 के पार पहुंच गई. इसी तरह श्रमजीवी, राजेंद्र नगर लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस, पटना-कुर्ला आदि ट्रेनों में नो रूम रहा. दो दिन बाद आठ मार्च को पहला रविवार होने से ज्यादातर लोग छुट्टी के दिन ही वापस जा रहे थे.

Next Article

Exit mobile version