राज्य कर्मचारी चयन आयोग अभ्यर्थियों को देगा अंतिम मौका

पटना: बिहार कर्मचारी चयन आयोग स्नातक स्तर के पदों की परीक्षा लेने के बाद अब इंटर स्तरीय पदों पर परीक्षा लेने की तैयारी कर रहा है. 16 व 23 फरवरी को स्नातक स्तर के 3616 पदों पर परीक्षा का आयोजन किया गया. इसमें करीब 7.75 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए. वहीं इंटर स्तर के 13120 पदों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 9, 2015 6:29 AM

पटना: बिहार कर्मचारी चयन आयोग स्नातक स्तर के पदों की परीक्षा लेने के बाद अब इंटर स्तरीय पदों पर परीक्षा लेने की तैयारी कर रहा है. 16 व 23 फरवरी को स्नातक स्तर के 3616 पदों पर परीक्षा का आयोजन किया गया. इसमें करीब 7.75 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए. वहीं इंटर स्तर के 13120 पदों के लिए मई-जून में परीक्षा प्रस्तावित है.

इसके लिए करीब 24 लाख आवेदन आये हैं. आयोग इन आवेदनकर्ताओं को अपने एप्लीकेशन को सुधारने के लिए अंतिम मौका देने की तैयारी कर रहा है. साथ ही आयोग त्रुटि वाले आवेदनों की लिस्ट तैयार कर रहा है. इस माह के अंत तक या अगले महीने के शुरू में ही इंटर स्तरीय पदों के अभ्यर्थियों को अपने आवेदन सुधारने की सूचना दी जायेगी.

आयोग त्रुटि वाले ऐसे अभ्यर्थियों के नाम, चालान नंबर और त्रुटियों को अपनी वेबसाइट पर अपलोड करेगा. इसी में अभ्यर्थी आवेदनों की त्रुटियों को ऑनलाइन सुधारेंगे. ऐसे में जो अभ्यर्थी चिह्न्ति होने के बाद अपने आवेदन सुधार नहीं सकेंगे, उनका आवेदन रद्द कर दिया जायेगा और उन्हें परीक्षा में बैठने नहीं दिया जायेगा. इंटर स्तर के पदों की परीक्षा चार फेज में होगी. सूत्रों की मानें तो स्नातक स्तर के त्रुटि वाले 9029 आवेदनों को चिह्न्ति किया गया था. इनमें से 8000 आवेदनों की गलतियों को नहीं सुधारा गया, जिसकी वजह से उन्हें रद्द कर दिया गया था.

Next Article

Exit mobile version