घटना के संबंध में यातायात थानाध्यक्ष फारुख हुसैन ने बताया कि बोरिंग रोड निवासी ठेकेदारी करनेवाले सुनील कुमार तिवारी परिवार के साथ कार से पटना से गोपालगंज थावे जा रहे थे. पटना से गोपालगंज जाने के दरम्यान ही बिस्कोमान गोलंबर के समीप में कार को साइड करा कर बेटी 17 वर्षीया सुरभि तिवारी खरीदारी करने के लिए उतरी. गाड़ी से उतरने के बाद वह सड़क पार कर रही थी, तभी तेज गति से आ रहे बालू लदे ट्रक ने उसे रौंद दिया. इससे सुरभि की मौत घटनास्थल पर हो गयी. ट्रक पटना से हाजीपुर की ओर जा रहा था. इसके बाद आसपास के लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गयी.
Advertisement
सड़क पार कर रही किशोरी को ट्रक ने रौंदा
पटना सिटी: आलमगंज थाना क्षेत्र के बिस्कोमान कॉलोनी के समीप रविवार की शाम चार बजे के आसपास में सड़क पार कर रही किशोरी को ट्रक ने रौंद दिया. हादसे में किशोरी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने किशोरी की लाश को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज […]
पटना सिटी: आलमगंज थाना क्षेत्र के बिस्कोमान कॉलोनी के समीप रविवार की शाम चार बजे के आसपास में सड़क पार कर रही किशोरी को ट्रक ने रौंद दिया. हादसे में किशोरी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने किशोरी की लाश को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया. इधर, पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है.
इसके बाद स्थानीय लोगों ने भाग रहे ट्रक को खदेड़ कर पकड़ लिया. सूचना पाकर मौके पर आलमगंज की पुलिस पहुंची और यातायात पुलिस को सूचना दी. पुलिस के अनुसार ट्रक का चालक व खलासी गाड़ी छोड़ कर फरार हो गये हैं. पुलिस ट्रक के चालक व खलासी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. इस घटना को लेकर लोगों में आक्रोश है. लोगों ने इस मार्ग पर गति सीमा निर्धारित करने की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement