प्रेमिका से बचने के लिए रचा अपहरण का नाटक
खगौल: प्रेमी ने प्रेमिका से छुटकारा पाने के लिए अपने अपहरण की साजिश रची, पर खुद अपने बनाये जाल में फंस गया. वह बिहटा स्टेशन से खुद पटेल हॉल्ट आया और अपने हाथ-पैर बांध कर ट्रैक पर लेट गया. इसी बीच उसने अपने माता-पिता को मोबाइल पर मैसेज कर अपने अपहरण की जानकारी दी थी. […]
खगौल: प्रेमी ने प्रेमिका से छुटकारा पाने के लिए अपने अपहरण की साजिश रची, पर खुद अपने बनाये जाल में फंस गया. वह बिहटा स्टेशन से खुद पटेल हॉल्ट आया और अपने हाथ-पैर बांध कर ट्रैक पर लेट गया. इसी बीच उसने अपने माता-पिता को मोबाइल पर मैसेज कर अपने अपहरण की जानकारी दी थी. वह सात मार्च को पूर्णिया से विक्रमशिला एक्सप्रेस से पटना आया था. इसके बाद बिहटा गया. रविवार की अहले सुबह पटेल हॉल्ट व बिहटा के पांडेचक के समीप से ग्रामीणों की सूचना पर जीआरपी ने उसे बरामद किया. घटना के समय उसके हाथ-पैर बंधे थे. उसे दानापुर थाना लाया गया.
अपने घर के बदले चला गया बहन के घर : पूर्णिया के सुभाष नगर निवासी शिक्षक अजरुन प्रसाद सिंह का पुत्र विश्वजीत सिंह उर्फ राजा ने साजिश के तहत अपने अपहरण की योजना बनायी. सूत्रों के अनुसार चार फरवरी को पूर्णिया स्थित अपने घर नहीं जाकर युवक अपनी बहन का घर चला गया था. वहां से नाटकीय ढंग से उसने अपना अपहरण कराया.
‘उसके बच्चे की मां बननेवाली है’
घटना के संबंध में युवक विश्वजीत ने बताया कि वह बिहटा में किराये के मकान में रह कर सुभाष चंद्र बोस इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से बी टेक कर रहा था. उसी मकान में रहनेवाली युवती से उसे प्यार हो गया. इसी बीच युवती को उसने अपने नाम से मोबाइल फोन व पांच सिम खरीद कर दिया. दोनों एक-दूसरे से रोज मिलते थे. इसी बीच युवती ने उससे कहा कि वह उसके बच्चे की मां बननेवाली है. यह सुन कर वह घबड़ा गया और उससे मिलना बंद कर दिया. बाद में युवती ने विश्वजीत को फोन करके बताया कि वह उसके दोस्त के बच्चे की मां बननेवाली है.
‘तो लाश का नहीं चलेगा पता’
विश्वजीत ने यवुती से छुटकारा के साथ उसके परिवार को झूठे मुकदमे फंसाने के लिए साजिश के तहत अपने अपहरण की योजना बनायी. इसके बाद मां मोनाको देवी व पिता अजरुन प्रसाद सिंह के मोबाइल पर अलग-अलग मैसेज सात मार्च को रात 11.50 व 11.52 बजे किया. मैसेज में लिखा कि राजा को हमलोगों ने उठाया है, अगर पुलिस को खबर की, तो लाश का पता नहीं चलेगा. जैसा मैं कहती हूं वैसा करो. मोबाइल से फोटो व मैसेज डिलिट कर दो और लास्टवाला मैसेज को भी डिलिट कर दो.. शिष्पा. इसके बाद उसने अपना मोबाइल तोड़ कर लड़की के घर के पास फेंक दिया.
मोबाइल के साथ सिम भी बरामद
रेल एसपी पीएन मिश्र ने बताया कि युवक के पास से नारियल की रस्सी, गमछा व प्लास्टिक बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि युवक के बयान से मामला संदिग्ध लग रहा था. युवक ने खुद लड़की व उसके परिवार को केस में फंसाने की योजना बनायी थी. लड़की के घर के पास से युवक का मोबाइल सिम के साथ बरामद किया गया, जिससे लड़के ने अपने पिता व मां को धमकी भरा मैसेज किया था. इधर, युवक ने बताया कि अपने बड़े भाई व भांजे की मौत के बाद उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं रहती है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.