पटना साहिब में 3482, तो पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र में 6928 सर्विस वोटर

पटना साहिब में वोटरों की कुल संख्या पाटलिपुत्र से अधिक है, जबकि सर्विस वोटर की संख्या पटना साहिब से अधिक पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र में है. पटना साहिब में 3482, तो पाटलिपुत्र में 6928 सर्विस वोटर हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | May 21, 2024 7:48 PM

संवाददाता,पटना : पटना साहिब व पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्रों 10410 सर्विस वोटर अपने वोट का इस्तेमाल करेंगे. सर्विस वोटरों को वोट देने के लिए इलेक्ट्रॉनिकली ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट सिस्टम (इटीपीबीएस) पोस्टल बैलेट पेपर भेज दिया गया है. सर्विस वोटरों को पोेस्टल बैलेट पेपर मतगणना के दिन चार जून को सुबह आठ बजे से पहले भेज देना है. मतगणना के दिन पहले सर्विस वोटर के वोटों की गिनती होती है. पटना साहिब व पाटलिपुत्र में कुल वोटरों की संख्या 43.76 लाख है. पटना साहिब में वोटरों की कुल संख्या पाटलिपुत्र से अधिक है, जबकि सर्विस वोटर की संख्या पटना साहिब से अधिक पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र में है.

सबसे अधिक 981 सर्विस वोटर बख्तियारपुर विस क्षेत्र में

शहरी क्षेत्र की अपेक्षा ग्रामीण इलाके में सर्विस वोटरों की संख्या दोगुनी है. पटना साहिब में 3482 व पाटलिपुत्र में 6928 सर्विस वोटर हैं. शहरों की अपेक्षा गांवों के लोग सेना सहित अन्य अनिवार्य सेवा में अधिक हैं.पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र के दानापुर, मनेर, पालीगंज व विक्रम में 1000 से अधिक, जबकि पटना साहिब में सबसे अधिक बख्तियारपुर में 981 सर्विस वोटर हैं.

सर्विस वोटरों के लिए विशेष व्यवस्था

सेना व अन्य अनिवार्य सेवा में कार्यरत लोगों को सर्विस वोटर माना जाता है. इनके लिए वोट देने की विशेष व्यवस्था की जाती है. इलेक्ट्रॉनिकली ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट सिस्टम सर्विस वोटरों तक डाक मतपत्रों का एकतरफा इलेक्ट्रॉनिक प्रसारण है.इसके बाद सर्विस वोटर अपना वोट डालते हैं. इसे डाक से संबंधित रिटर्निंग अधिकारी को भेजते हैं. पूरी प्रक्रिया को कई जांच व ट्रांसमिशन प्रोटोकॉल के माध्यम से सुरक्षित किया जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version