सोफी चौधरी ने बांधा था समां
पटना. सात शहरों में शानदार शो की शृंखला के बाद इंपीरियल ब्लू सूपर स्टार हिट नाइट्स ने कुछ दिनों पहले पटना के लोगों का जोरदार मनोरंजन किया. इंपीरियल ब्लू सुपर हिट नाइट्स संगीत और मनोरंजन की शानदार संध्या है. इसने पटना के लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया था. इस आयोजन के दौरान गर्दनीबाग का जीएसी […]
पटना. सात शहरों में शानदार शो की शृंखला के बाद इंपीरियल ब्लू सूपर स्टार हिट नाइट्स ने कुछ दिनों पहले पटना के लोगों का जोरदार मनोरंजन किया. इंपीरियल ब्लू सुपर हिट नाइट्स संगीत और मनोरंजन की शानदार संध्या है. इसने पटना के लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया था. इस आयोजन के दौरान गर्दनीबाग का जीएसी ग्राउंड श्रोताओं से पूरी तरह भरा हुआ था. लोकप्रिय गायिका और अभिनेत्री सोफी चौधरी, अभिनेत्री होजल कीच और कॉमेडियन वीआइपी ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया. इन कलाकारों का प्रदर्शन देखने के लिए काफी संख्या में मौजूद लोगों में जोरदार उत्साह था. यह उत्साह सारी रात बना रहा और इंपीरियल ब्लू सुपर हिट नाइट में कलाकारों ने लोगों का भरपूर मनोरंजन किया.