काव्या के साथ रिश्ता बना खुदकुशी का कारण!

मुंबई में पवन सिंह की पत्नी का हुआ अंतिम संस्कारपवन सिंह ने नीलम दी मुखाग्निसंवाददाता, आरा/मुंबईभोजपुरी फिल्म के स्टार पवन सिंह की पत्नी नीलम सिंह की खुदकुशी मामले में मुंबई के अंबोली थाने में आत्महत्या का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने इस मामले में सोमवार को पवन सिंह और उनके परिजनों से पूछताछ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 9, 2015 9:04 PM

मुंबई में पवन सिंह की पत्नी का हुआ अंतिम संस्कारपवन सिंह ने नीलम दी मुखाग्निसंवाददाता, आरा/मुंबईभोजपुरी फिल्म के स्टार पवन सिंह की पत्नी नीलम सिंह की खुदकुशी मामले में मुंबई के अंबोली थाने में आत्महत्या का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने इस मामले में सोमवार को पवन सिंह और उनके परिजनों से पूछताछ की. सूत्रों की मानें, तो पुलिस को शक है कि नीलम की खुदकुशी की वजह पवन का नवोदित अभिनेत्री काव्या के साथ रिश्ते में होना है. काव्या इन दिनों पवन सिंह के साथ एक-दो फिल्में कर रही हैं. जिस वक्त यह घटना हुई, उस समय पवन सिंह घर मंे नहीं थे. पवन सिंह से जुड़े लोगों की मानें, तो उस समय पवन एमएनडी स्टूडियो में ‘संग्राम’ फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. रात 10 बजे के बाद साहिल रेकॉडिंग स्टूडियो में उन्होंने एक गाने की रेकॉडिंग की. घर आकर खाना खाया व फिर वह अपने दूसरे घर पर चले गयेे. जिस वक्त यह घटना हुई, पवन सिंह के बड़े भाई, उनकी पत्नी और बच्चे घर पर मौजूद थे. नीलम अभी चार मार्च को आरा से मुंबई गयी थी. वह अपनी ग्रेजुएशन की परीक्षा को पूरी करने आरा आयी थी. इधर नीलम सिंह का अंतिम संस्कार सोमवार को मुंबई के वर्सोवा स्थित घाट पर कर दिया गया. पवन सिंह ने नीलम को मुखाग्नि दी. मौके पर भारी संख्या में पवन सिंह के चाहनेवाले, बड़े भाई रानू सिंह, नीलम के पिता सुनील सिंह सहित परिवार के सभी सदस्य उपस्थित थे. रविवार को मुंबई स्थित अंधेरी ऑरचीड आवास के तीसरे तल्ले पर नीलम सिंह ने खुदकुशी कर ली थी. इस घटना के बाद फिल्म जगत के कई कलाकारों की भीड़ पवन सिंह के आवास पर लगी रही.

Next Article

Exit mobile version