मांझी को जदयू में शामिल करायेे, इगो है तो राजद का दरवाजा खुला : रघुवंश

संवाददाता, पटनाराजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह ने जदयू से अपील की है कि जीतन राम मांझी को अपने साथ शामिल कर ले. वह जदयू के हिस्सा रहे हैं. अब जब जनता दल महापरिवार के विलय की बात हो रही है, तो एक गुट को अलग होने से नुकसान ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 9, 2015 10:04 PM

संवाददाता, पटनाराजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह ने जदयू से अपील की है कि जीतन राम मांझी को अपने साथ शामिल कर ले. वह जदयू के हिस्सा रहे हैं. अब जब जनता दल महापरिवार के विलय की बात हो रही है, तो एक गुट को अलग होने से नुकसान ही होगा. इसका लाभ भाजपा को मिल जायेगा. ऐसी कोई परिस्थिति न आयेे, इसके लिए जदयू नेता व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बातचीत कर मांझी गुट को अपने साथ शामिल कर ले. जदयू नेताओं से उनकी व्यक्तिगत प्रार्थना है. अगर मांझी गुट को जदयू को अपने साथ शामिल करने में इगो है, तो दूसरे रूप में राजद में शामिल हो जाये. उन्होंने कहा कि सभी जनता दल परिवार के लोग हैं. अगर इसी का एक गुट बाहर चला जाये तो इसका नुकसान ही होगा. अगर मांझी गुट के भाजपा के साथ जाने से नुकसान नहीं होगा, तो यह बात कोई उनको समझा दे. जनता दल परिवार घटे नहीं, इसको बढ़ाने की कोशिश होनी चाहिए. यह कंफ्यूजन जितना जल्द खत्म हो, उतना ही बेहतर होगा. राजद सरकार का हिस्सेदार नहीं है बल्कि मददगार है. ऐसे में विश्वास मत के समय राजद सरकार को मदद करेगी. उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार द्वारा मांझी द्वारा लिये गये निर्णयों को बदलने की भी आवश्यकता नहीं है. मांझी का फैसला बदल कर लोगों को नाराज करने का मौका दे रहे हैं. शिक्षक, होमगार्ड, पुलिस, किसान आंदोलन करने का मौका मिलेगा. चुनाव में दो चार माह शेष हैं, ऐसे में सरकार को अच्छा काम करना चाहिए न कि आंदोलन से लड़ने में समय गुजारना चाहिए. गरीबों के हक का निर्णय बदलना ठीक नहीं. अगर मांझी अल्पमत में फैसला लिये थे तो अभी विश्वासमत प्राप्त करने के पहले उसको बदलना उचित नहीं है.

Next Article

Exit mobile version