सांख्यिकी स्वयंसेवकों ने भी किया प्रदर्शन
फोटो संवाददाता, पटना पूर्व सीएम जीतन राम मांझी द्वारा गांधी मैदान में किये जा रहे उपवास को सांख्यिकी स्वयंसेवकों ने भी समर्थन दिया. कैबिनेट में लिये गये फैसले को सीएम नीतीश कुमार द्वारा रद्द करने के कारण सांख्यिकी कर्मी उपवास पर बैठे. उनका कहना था कि कैबिनेट के फैसले को रद्द करने के कारण वह […]
फोटो संवाददाता, पटना पूर्व सीएम जीतन राम मांझी द्वारा गांधी मैदान में किये जा रहे उपवास को सांख्यिकी स्वयंसेवकों ने भी समर्थन दिया. कैबिनेट में लिये गये फैसले को सीएम नीतीश कुमार द्वारा रद्द करने के कारण सांख्यिकी कर्मी उपवास पर बैठे. उनका कहना था कि कैबिनेट के फैसले को रद्द करने के कारण वह भी प्रभावित हुए हैं. इस कारण एक दिवसीय उपवास का साथ दिया गया. इसके पहले संघ के प्रदेश अध्यक्ष मंजय कुमार चंद्रवंशी की अध्यक्षता में सांख्यिकी स्वयंसेवक आर ब्लॉक से स्टेशन के रास्ते डाकबंगला चौराहा होते हुए गांधी मैदान में उपवास स्थल पर पहुंचे. संघ की मांग है कि 2012 और 13 में पात्रता परीक्षा पास सभी स्वयंसेवकों को एक समान वेतनमान लागू किया जाये और 19 दिसंबर को मांझी सरकार के फैसले को लागू किया जाये. संघ ने कहा है कि यदि बजट सत्र में उनकी मांग पूरी नहीं होती है तो राज्यव्यापी आंदोलन किया जायेगा. मौके पर दर्जनों सांख्यिकी स्वयंसेवक उपस्थित थे.