अनर्गल बयानबाजी कर रहे संजय सिंह
संवाददाता, पटनाभाजपा प्रवक्ता एवं विधायक संजय सिंह टाइगर ने जदयू प्रवक्ता संजय सिंह पर हमला करते हुए कहा है कि अनर्गल बयानबाजी बंद करें. बेमतलब की बात बोल कर वे राजनीति की गरिमा को गिराने का काम कर रहे हैं. सुशील कुमार मोदी की देश खास कर बिहार की राजनीति में एक अलग पहचान है. […]
संवाददाता, पटनाभाजपा प्रवक्ता एवं विधायक संजय सिंह टाइगर ने जदयू प्रवक्ता संजय सिंह पर हमला करते हुए कहा है कि अनर्गल बयानबाजी बंद करें. बेमतलब की बात बोल कर वे राजनीति की गरिमा को गिराने का काम कर रहे हैं. सुशील कुमार मोदी की देश खास कर बिहार की राजनीति में एक अलग पहचान है. इनके प्रश्नों का जवाब इस तरह से देना कतई उचित नहीं है. संजय टाइगर ने कहा है कि बिच्छु का मंत्र न जाने, चले हैं सांप झारने. कुछ ऐसा ही काम जदयू प्रवक्ता कर रहे हैं. वे कैबिनेट की प्रक्रिया के ज्ञाता कब से हो गये. जदयू प्रवक्ता राजनीति की मर्यादा को समझे.