होली की भीड़: रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों की संख्या में किया इजाफा

– होली में बढ़ रही यात्रियों की भीड़- रेलवे ने ट्रेनों की संख्या में किया इजाफा संवाददाता, पटनाहोली खत्म होने के बाद लगातार बड़ रही यात्रियों की संख्या को देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे ने स्पेशल ट्रेन की संख्या बढ़ा दी है. रेलवे पटना से भुवनेश्वर और गुवाहाटी से गोरखपुर समेत कई क्षेत्रों के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 9, 2015 11:04 PM

– होली में बढ़ रही यात्रियों की भीड़- रेलवे ने ट्रेनों की संख्या में किया इजाफा संवाददाता, पटनाहोली खत्म होने के बाद लगातार बड़ रही यात्रियों की संख्या को देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे ने स्पेशल ट्रेन की संख्या बढ़ा दी है. रेलवे पटना से भुवनेश्वर और गुवाहाटी से गोरखपुर समेत कई क्षेत्रों के लिए होली स्पेशल ट्रेन चला रहा है. इनमें बरौनी, दरभंगा, गुवाहाटी, मालदा टाउन व आनंद विहार शहरों के लिए स्पेशल ट्रेनें चलायी जा रही हैं. मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अरविंद कुमार रजक ने बताया कि होली खत्म होने के बाद यात्रियों की संख्या बढ़ रही है. इसको देखते हुए रेलवे मार्च के अंतिम सप्ताह तक ट्रेन चला रहा है. ट्रेनों में बर्थ खाली है. इन ट्रेनों में कुल 19 कोच होंगे. इनमें सामान्य कोच 6, स्लीपर कोच 7, थर्ड एसी 3, सेकेंड एसी 2 व एसएलआर के 2 कोच शामिल हैं.–ये हैं होली स्पेशल ट्रेन – 08450 पटना-भुवनेश्वर- 14,21 और 28 मार्च को- 02504 कामख्या-नयी दिल्ली स्पेशल- 11 और 13 मार्च को – 04410 दिल्ली-दरभंगा होली स्पेशल- 10 और 13 मार्च को- 04411 न्यू दिल्ली-बरौनी होली स्पेशल- 12, 15 और 21 मार्च को – 03429 मालदा-आनंद विहार होली स्पेशल- 10,17 और 23 मार्च को-05609 गुवाहाटी-गोरखपुर होली स्पेशल- 13 मार्च को

Next Article

Exit mobile version